Public Health Engineering Department

छात्रावास अधीक्षक, इंजीनियर को नोटिस, भृत्य का वेतन काटने के निर्देश

कमिश्नर नर्मदापुरम ने इटारसी के ग्रामीण क्षेत्रों का किया निरीक्षण

इटारसी। कमिश्नर नर्मदापुरम मालसिंह (Commissioner Narmadapuram Malsingh) के इटारसी तहसील के जमानी क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान ज्यादातर जगहों पर कई खामियां मिलीं। कमिश्रर ने स्कूल में सफाई नहीं होने पर भृत्य का एक दिन को वेतन काटने के निर्देश दिये। आदिवासी छात्रावास में खाद्यान्न स्टॉक रजिस्टर में एंट्री नहीं होने पर अधीक्षक को और ग्राम पंचायत खटामा में नरेगा पोर्टल पर नाडेप की एन्ट्री नहीं पाए जाने पर संबंधित इंजीनियर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

कमिश्नर तहसील इटारसी के ग्रामीण क्षेत्रों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने मतदान केन्द्र, कोविड टीकाकरण कार्य एवं निर्माण कार्यों का जायजा लिया तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सबसे पहले कमिश्नर ने तहसील इटारसी अंतर्गत ग्राम जमानी के मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया, संबंधित बीएलओ को निर्देश दिये कि फार्म नं. 6,748, 8 क की गरूड़ एप में व्यवस्थित रूप से एंट्री किया जाना सुनिश्चित करें।

जमानी प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला एवं हाई सैकेंडरी स्कूल के निरीक्षण में ग्राम पंचायत जमानी द्वारा स्कूल परिसर में निर्माण किए रास्ते पर रैंप एवं टर्निंग प्वांट नहीं होने पर सख्त नाराजी व्यक्त की और शीघ्र निर्माण के निर्देश दिये। हाई सैकंडरी स्कूल के निरीक्षण के दौरान परिसर में सफाई व्यवस्था न होने पर भृत्य श्याम सुंदर कुटारे का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। स्कूल के अंदर शिक्षकों की अवकाश फाइल संधारित न होने पर संबंधित प्राचार्य को फाइल के व्यवस्थित संधारण के निर्देश दिए।

स्कूल में आईटीआरसी कंपनी इंदौर द्वारा व्यवसायिक कक्षा (इलेक्ट्रानिक एवं सिलाई) के संचालन के संबंध एमओयू या अन्य दस्तावेज संबंधित जानकारी नहीं होने पर प्राचार्य जॉयस सोलेमन को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिये।
कमिश्नर को आदिवासी छात्रावास जमानी के निरीक्षण के वक्त छात्रावास में खाद्यान स्टॉक रजिस्टर नहीं मिला एवं खाद्यान पंजी पर 11 नवंबर के बाद कोई भी प्रविष्ठि न होने पर अधीक्षक वैजनाथ पवार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। ग्राम खटामा अंतर्गत पंचायत द्वारा किए निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।

नरेगा पोर्टल पर नाडेप की एन्ट्री नहीं होने पर संबंधित इंजीनियर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। ग्राम खौरीपुरा में रूबरू चर्चा में ग्रामीणों ने बताया कि नल-जल योजना (Nal Jal Yojana) अंतर्गत लगाये नल कनेक्शन से पानी लीकेज हो रहा है, कमिश्नर ने द्वारा तत्काल लीकेज सुधार के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (Public Health Engineering Department) को दिए गए। ग्राम मलोथर अंतर्गत टीकाकरण केन्द्र में टीकाकरण के लक्ष्य के विरुद्ध कम प्रगति होने पर नाराजी व्यक्त की और शेष रहे लोगों की सूची के अनुसार पटवारी, सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता के माध्यम से केंद्रों पर नागरिकों का मोबिलाइजेशन कर शत प्रतिशत टीकाकरण के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जनपद सीईओ वंदना कैथल, नायब तहसीलदार निधि पटेल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!