कमिश्नर ने गर्ल्स कालेज के सहायक प्राध्यापक को निलंबित किया

Post by: Rohit Nage

Updated on:

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। नर्मदापुरम संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने 18 अप्रैल को कमीशनिंग के कार्य में समय पर उपस्थित न होने एवं कारण पूछे जाने पर अशोभनीय व्यवहार एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने तथा पटवारी के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने पर शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी के सहायक प्राध्यापक स्नेहांशु सिंह को निलंबित कर दिया है।

उनके खिलाफ यह कार्रवाई म.प्र. सिविल सेवा नियम 1966 के नियम -9 के अंतर्गत प्रथम दृष्टया गंभीर कदाचार का दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से की गई है। निलंबन अवधि में स्नेहांशु सिंह को कार्यालय कलेक्टर नर्मदापुरम में नियत किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील रहेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!