संभाग में चल रहे निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करें- कमिश्नर

संभाग में चल रहे निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करें- कमिश्नर

होशंगाबाद। आयुक्त नर्मदापुरम संभाग(Commissioner Narmadapuram Division) रजनीश श्रीवास्तव(rajnees shrivastawa) ने आज आयुक्त कार्यालय(Commissioner office)  सभाकक्ष में बैठक लीे। बैठक में निर्माण क्षेत्र के विभागों लोक निर्माण, पीआईयू, सड़क विकास प्राधिकरण, नेशनल हाइवे, राज्य सड़क विकास, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं प्रधानमंत्री सड़क योजना(Prime Minister’s Road Scheme) की समीक्षा की। इसमें तीनों जिलों के संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कमिष्नर श्रीवास्वत ने संभागीय एवं जिला स्तरीय अधिकारियों से उनके क्षेत्र में चल रहे बड़े प्रोजेक्ट के निर्माण कार्यो व प्रारंभ निर्माण तथा मरम्मत योग्य कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि उनके विभाग अंतर्गत कार्यो में वन विभाग तथा अन्य विभागो से किसी प्रकार की स्वीकृति इत्यादि की आवश्यकता होने पर कलेक्टर द्वारा ली जाने वाली समय सीमा बैठक में ऐसे प्रकरणो को रखना सुनिश्चित करंे ताकि उनका निराकरण जिला स्तर पर ही संभव हो। निर्माण कार्यो में किसी भी स्तर पर अवरोध की स्थिति न बने यह सुनिश्चित करें। साथ ही कमिश्नर ने निर्माण कार्यो की सतत निगरानी के निर्देश भी दिए।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!