कमिश्नर ने नहर के दूरस्थ क्षेत्र के टेल एरिया का किया भ्रमण

Post by: Rohit Nage

Commissioner visited the tail area of ​​remote area of ​​the canal
  • किसान उदय सिंह के खेत पर पहुंच कर देखा नहर के पानी का फ्लो
  • किसान मनोज सोलंकी के खेत तक नहर का पानी पहुंचाने के निर्देश

नर्मदापुरम। कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी ने दूरस्थ टेल क्षेत्र बमुरिया, बम्होरीखुर्द, बुंडारा कला एवं चौतलाय ग्राम का भ्रमण कर दूरस्थ खेतों तक नहर के पानी के पहुंचने का अवलोकन किया, उन्होंने किसान उदय सिंह राजपूत के खेत पर पहुंचकर नहर के पानी का फ्लो देखा तथा बम्होरी खुर्द खुर्द टेल एरिया में जल संसाधन विभाग के एसडीओ को किसान मनोज सोलंकी के खेत तक नहर का पानी पहुंचाने के निर्देश दिए।

डोलरिया तहसील के ग्राम बमुरिया तिगड्डा में मौजूद किसान उदय सिंह राजपूत ने बताया कि उनका खेत टेल एरिया में है, वहां पानी का फ्लो कम होने के कारण उनकी फसल सूख रही है। जल संसाधन विभाग के एसडीओ ने बताया कि 8 दिन में टेल क्षेत्र में पानी पहुंच जाएगा। कमिश्नर ने किसान उदय सिंह राजपूत के टेल एरिया के खेतों का अवलोकन किया वहां नहर के पानी का फ्लो काफी कम था।

बमुरिया के किसानों ने बताया कि गांव में नल जल योजना संचालित नहीं है, जल स्तर भी नीचे है। समीप के 1 किलोमीटर दूर के ग्राम भमोरी में नल जल योजना संचालित है। वहां से यदि पाइपलाइन गांव तक लाई जाए तो गांव वालों को भी शुद्ध पेयजल की प्राप्ति हो जाएगी। कमिश्नर ने कहा कि वे आवश्यक परीक्षण कर ही इस संबंध में ही कोई निर्णय लेंगे।

टूटे खंबे को सुधारने की मांग की

बमुरिया के किसानों ने बमुरिया बैराखेड़ी तिगड़ा पर स्थित विद्युत खंबे के टूटने की शिकायत की और बताया कि 11 के वी की लाइन है। खंबा सुधारने का आवेदन भी दिया लेकिन टूटे खंबे को नहीं सुधारा गया। कमिश्नर ने मौके की गंभीरता को देखते हुए तत्काल विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री को फोन पर बमुरिया बेराखेड़ी तिगड्डा पर स्थित 11 के वी के विद्युत खंबे को सीधा करने के निर्देश दिए।

ग्राम बम्होरी खुर्द में किसान मनोज सोलंकी ने बताया कि उनके खेत तक नहर का पानी नहीं आ रहा है। कमिश्नर ने मनोज के खेतों का भी अवलोकन किया एवं एसडीओ जल संसाधन विभाग को निर्देश दिए कि वह नहर के पानी को तेज गति से चलाएं ताकि 2 दिन के अंदर पर उनके खेतों तक नहर का पानी पहुंच जाए। एसडीओ जल संसाधन विभाग ने बताया कि जल्द ही एक-दो दिन में नहर का पानी किसान मनोज सोलंकी के खेतों तक पहुंच जाएगा।

नहर है, लेकिन पानी देर से पहुंचता

कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी को ग्राम बुंडारा कला में ग्रामीणों ने बताया कि नहर है लेकिन नहर में पानी कम आता है, इसलिए गांव के किसान नहर के भरोसे न रहकर स्वयं अपनी ट्यूबवेल से सिंचाई कर लेते हैं। एसडीओ जल संसाधन विभाग ने बताया कि बुंडारा कला में सभी किसान निजी साधन से सिंचाई करते हैं। नहर ऊपर होने के चलते और वाटर कोर्स ऊपर होने के चलते टेल तक पानी कम मात्रा में एवं देरी से जाता है लेकिन इससे पहले ही किसान अपने निजी साधनों से सिंचाई कर लेते हैं। पूर्व सरपंच रामकिशोर मालवीय एवं मनोज गौर ने बताया कि ग्राम में बिजली कभी चालू रहती है कभी बंद रहती है। ट्रिपिंग की समस्या आम है।

तार नीचे झूल रहे हैं, विद्युत खंभा भी टेढ़ा हो गया है, किसानों के खेत तक जाने के रास्ते की मरम्मत करने की मांग की। नल जल योजना के तहत पाइपलाइन डल गई है, लेकिन नल चालू नहीं हैं। कुछ मजदूर ऊपर के क्षेत्र में रहते हैं जिन्हें पेयजल के लिए परेशान होना पड़ता है और बार-बार नीचे आना पड़ता है। सभी ने ग्राम के रोजगार सहायक सुधीर यादव की शिकायत की वह काम नहीं करते हैं एवं काम करने वालों को भी रोकते हैं। आवारा पशुओं की समस्या से अवगत कराया। कमिश्नर श्री तिवारी ने विद्युत खंबे एवं तार के संबंध में अधीक्षण यंत्री एमपीबी को दूरभाष पर ही जानकारी देते हुए निर्देश दिए कि वह तत्काल खंबे को बदलकर नए तार लगाएं। उन्होंने रोजगार सहायक के संबंध में सीईओ जिला पंचायत से कार्रवाई करने की बात कही।

ग्राम चौतलाय में व्यवस्था का जायजा

कमिश्नर को ग्राम चौतलाय में कोटवार नितिन कुमार ने बताया कि उनके खेत तक तो पानी पहुंचता ही नहीं। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि तीन दिन में ग्राम कोटवार के खेत तक पानी पहुंचाया जाए इसके लिए उन्होंने नहर का फ्लो तेज रखने के निर्देश दिए। एसडीओ जल संसाधन विभाग ने बताया कि तीन दिन में पानी अंतिम टेल एरिया तक पहुंचा दिया जाएगा। कमिश्नर के भ्रमण के दौरान संयुक्त आयुक्त विकास जीसी दोहर, जल संसाधन विभाग के ईई आरआर मीना सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!