इटारसी। हमारा गांव संगठन के बैनर पर पचमढ़ीके पनारपानी गेट पर चल रहा आदिवासियों का धरना प्रशासन से बातचीत के बाद अंतत: समाप्त हो गया। यह धरना आठ दिनों से चल रहा था। आज दोनों पक्ष में बातचीत के पश्चात प्रशासन ने माना कि धरने पर बैठे समस्त लोगों के दस्तावेज की जांच करके उन्हें विस्थापन का लाभ देंगे।
एसडीएम पिपरिया अनिशा श्रीवास्तव की निगरानी में एक जांच कमेटी बनायी जायेगी जिसमें दस्तावेज जांच हेतु ग्रामीणों का प्रतिनिधित्व करने हेतु चार सदस्य दुर्गेश धुर्वे, शुभम दर्शिमा, कमलसिंह और इन्दलसिंह को शामिल किया, जो सतत निगरानी करेंगे। जांच कमेटी में तहसीलदार, असिस्टेंट डायरेक्टर, रेंजर, जनपद सीईओ पिपरिया सहित अन्य अधिकारी शामिल रहेंगे।
दस्तावेज देखने के लिए सोमवार से विशेष शिविर का आयोजन करके 10-10 लोगों को बुलाकर दस्तावेज की जांच करेंगे और पात्र लोगों को विस्थापन का लाभ देने की कार्यवाही करेंगे। हमारा गांव संगठन के प्रदेश संयोजक दुर्गेश धुर्वे ने कहा यदि इस जांच के दौरान किसी के साथ अन्याय होता है, या किसी भी प्रकार की लापरवाही हुई तो अगली बार कलेक्टर कार्यालय का घेराव करके ‘घेरा डालो डेरा डालो’ आंदोलन किया जायेगा।
आंदोलन में कोरकू समाज के अध्यक्ष नर्मदाप्रसाद नागले, पिपरिया ब्लॉक संयोजक शुभम दर्शिमा, प्रभारी मंजे सोलंकी, नीलू दर्शिमा, लखवीर सिंह, मनोज कलम, कलावती, महेंद्र, कमलसिंह, लीलादेवी, पूजा कलम, राजकुमार भारती, अजय सिंह ठाकुर, सविता ठाकुर, आशा ठाकुर, प्रेमलता, शीतल, आशा काजले, सुषमा, विजय शीलू, भैयलाल, मोकल सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।