इटारसी। महाशिवरात्रि के अवसर पर तिलक सिंदूर में लगने वाला मेला आदिवासियों की समिति आयोजित करेगी। प्रशासन मेले में समिति को हर प्रकार की व्यवस्थाओं में सहयोग करेगा। जल्द ही प्रशासन की ओर से समिति के पक्ष में प्रस्ताव बनाकर कलेक्टर को भेजा जाएगा जहां से प्रस्ताव पारित होते ही मेला आयोजन समिति के जिम्मे हो जाएगा। इसकी स्वीकृति की सौ फीसद संभावना है। मेले की सारी व्यवस्थाएं प्रशासन के जिम्मे रहेगी।
यह निर्णय आज, तिलक सिंदूर में आयोजित बैठक में ली गई। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व टी प्रतीक राव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महेन्द्र सिंह चौहान, केसला जनपद पंचायत के सीईओ रंजीत ताराम, तहसीलदार सुनीता साहनी, इटारसी नगर पालिका की सीएमओ श्रीमती रितु मेहरा, थाना प्रभारी पथरोटा संजीव पवार के अलवा आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर के नारायण वाबरिया, सुनील नागले, डोरीलाल चीचाम, विनोद वारिवा, सुनील चीचाम, अमरसिंह कलमे, संतोष राजपूत सहित सभी सदस्य शामिल हुए।
तीन दिवस रहेगा मेला
महाशिवरात्रि पर तिलक सिंदूर में महाशिवरात्रि पर 7 से 9 मार्च तक तीन दिवसीय मेले का आयोजन तिलक सिंदूर में किया जाएगा। मेले में 1 से 2 लाख के बीच श्रद्धालु पहुंचते और गुफा मंदिर में शिवलिंग के दर्शन-पूजन अर्चन करते हैं। इसके अलावा खानपान, ग्रामीण उपयोगी, किसानों के उपयोग की सामग्री की दुकानें, बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले आदि लगाये जाते हैं। रास्ते में जगह-जगह फलहारी व्यंजनों का भंडारा होता है। ऐसे में श्रद्धालुओं को असुविधा न हो, जंगल का सफर बिना बाधा के हो जाए, यह व्यवस्था बनाने की चुनौती होती है। अब तक मेला आयोजन जनपद पंचायत केसला के जिम्मे होता रहा है। पेसा एक्ट के बाद आदिवासियों को अधिकारी मिले और इसी के अंतर्गत बैठक में आदिवासियों की समिति को मेला संचालन की जिम्मेदारी देने पर निर्णय हुआ है।
व्यवस्था प्रशासन के जिम्मे
इतनी बड़ी भीड़ की व्यवस्था की जिम्मेदारी प्रशासन के पास ही रहेगी। इसके लिए जनपद पंचायत सीईओ रंजीत ताराम, तहसीलदार सुनीता साहनी और नगर पालिका इटारसी सीएमओ रितु मेहरा को मेला अधिकारी बनाया है। सुरक्षा व्यवस्था पुलिस के जिम्मे रहेगी। ट्रैफिक पुलिस यातायात व्यवस्था बनायेगी। मेला के लिए कंट्रोल रूम बनेगा जिसका नेतृत्व एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान करेंगे। बिजली का बंदोवस्त बिजली विभाग, सड़क, दुकानों का ले आउट, बेरीकेडिंग लोक निर्माण विभाग, यातायात और सुरक्षा पुलिस के जिम्मे, पेयजल व्यवस्था लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, चिकित्सा विभाग का कैंप रहेगा ताकि बीमार होने पर प्राथमिक उपचार मिल सके। 2 मार्च को मेले के लिए वाहन पार्किंग की नीलामी होगी।
अधिकारियों ने किया निरीक्षण

बैठक के बाद एसडीएम टी प्रतीक राव के साथ सभी अधिकारियों ने मेला स्थल का निरीक्षण किया। गुफा मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन करने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए कैसी व्यवस्था बनायी जाए, इसकी योजना पर काम होगा। नीचे मेला में भीड़ को कोई परेशानी न हो और महिला, बच्चे, ग्रामीण परेशान न हों, दुकानें कैसे लगेंगी, झूले कहां लगेंगे, पार्किंग व्यवस्था कहां की जाएगी, इन सारी चीजों को देखा है।
ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
तिलक सिंदूर जाने के लिए जमानी मार्ग से तिलक सिंदूर मंदिर जाने का रास्ता रहेगी लेकिन वापसी में खटामा, अमाड़ा, तीखड़ मुख्य मार्ग पहुंचना होगा। अमाड़ा और खटामा के बीच एक किलोमीटर का रास्ता कच्चा मार्ग से होकर गुजरना पड़ेगा जिसकी मरम्मत पीडब्ल्यूडी द्वारा की जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को दिक्कत का सामना करना ना पड़े।