
विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए समितियां गठित
इटारसी। मुख्यमंत्री के निर्देश के पालनार्थ मध्य प्रदेश क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने विभिन्न श्रेणियों के उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण एवं राजस्व संग्रहण में जनभागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से वितरण केंद्र/ जोन स्तर पर प्रबुद्ध उपभोक्ताओं की समितियां गठित की है ।इसी तारतम्य में इटारसी विद्युत केंद्र की गठित समितियां एवं उनके सदस्यों की सूची इस प्रकार से है।
घरेलू श्रेणी संतोष दीवान ,राजकुमार दुबे गैर घरेलू श्रेणी आलोक दीक्षित, राजा चौरे औद्योगिक श्रेणी निखिल जैन, सत्यम अग्रवाल कृषि श्रेणी सुशील चौधरी, विनय तिवारी उच्च दाब श्रेणी कैलाश शर्मा, जाफर सिद्धकी महिला श्रेणी सुनीता सप्त काले, वर्षा कुलकर्णी सीजनल श्रेणी सतीश बतरा, मनोज मालवीय। नवगठित समितियों के सदस्यों ने अपने मनोनयन पर विधायक डॉ सीता सरन शर्मा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपने अपने दायित्वों का निर्वाहन कर विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं को नियमानुसार समाधान करवाने के प्रयास करने की बात कही। प्रेस विज्ञप्ति समिति सदस्य राजकुमार दुबे ने जारी की।