---Advertisement---

जहां कांग्रेस ने वृद्धाश्रम तोड़ा था, वहां बना सामुदायिक भवन

By
Last updated:
Follow Us
  • – विधायक निधि से सनखेड़ा नाका पर बने सामुदायिक भवन का हुआ लोकार्पण

इटारसी। पुरानी इटारसी (Old Itarsi) में वार्ड 07 की सीमा में सनखेड़ा नाका (Sankheda Naka) पर विधायक निधि 12.5 लाख रुपये से बने सामुदायिक भवन का आज लोकार्पण किया गया। लोकार्पण नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure), वरिष्ठ समाज सेवी रामशंकर मेहतो (Ramshankar Mehto), भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी (Jaikishore Chaudhary), मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो (Mayank Mehto), सभापति राकेश जाधव (Rakesh Jadhav), पार्षद प्रतिनिधि वार्ड 07 मनीष चौधरी, पार्षद जिमी कैथवास, अमित विश्वास, शुभम गौर, कुंदन गौर, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष जागृति भदौरिया, विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र पटेल, डॉ पीएम पहाडिय़ा सहित अन्य मौजूद थे।

इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि जहां कांग्रेस ने वृद्धाश्रम तोड़ा था वहां हमने विधायक डॉ शर्मा की निधि से सामुदायिक भवन बना दिया। श्री चौरे ने कहा कि कांग्रेस ने बुजुर्ग महिलाओं के लिए रामशंकर मेहतो द्वारा बनाए वृद्धाश्रम को अधिकारियों से तुड़वा दिया था। श्री चौरे ने कहा कि प्रकृति का नियम है जो पाप करता है। जिस कांग्रेस सरकार के बल पर महिला वृद्धाश्रम तुड़वाया था, वह कमलनाथ की सरकार भी 15 महीने में गिर गई। श्री चौरे ने कहा कि उस वक्त विधायक डॉ शर्मा ने बहुत कोशिश की थी, वृद्धाश्रम न टूटे। लेकिन सरकार हमारी नहीं थी तो ऐसा नहीं हो पाया।

श्री चौरे ने कहा कि विधायक डॉ शर्मा ने संकल्प लिया था कि वह यहां सामुदायिक भवन बनवाएंगे, इसका हमने भूमिपूजन किया और लोकार्पण भी हम ही कर रहे हैं। 10 प्रतिशत दुष्ट बचे हैं नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने यहां कहा कि अभी विधानसभा में 90 प्रतिशत दुष्टों का संहार विधायक डॉ शर्मा कर चुके हैं, अभी 10 प्रतिशत दुष्ट बचे हैं। हमनें उसने निवेदन किया है वे चुनाव लडऩे का मन बनाएं। उन्होंने सहमति अब दे दी है। इस आगामी कार्यकाल में बचे हुए सभी गुंडों का सर्वनाश किया जाएगा। इस विधानसभा में केवल सज्जन व साधु ही लोग रहेंगे। लोकार्पण कार्यक्रम को भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पगारे, मयंक मेहतो, गोविंद मेहतो ने संबोधित किया।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!