प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर होगा सामुदायिक पौधरोपण

Post by: Poonam Soni

PM Modi will address the election rally for the second round in Jammu and Kashmir today

होशंगाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 71 वें जन्म दिन पर सामुदायिक पौधरोपण कार्यक्रम होगा। जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (District Panchayat CEO Manoj Sariam) ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सामुदायिक पौधरोपण के कार्य को और भी अधिक गुणवत्तापूर्ण तथा सघन तरीके से करने ग्रामीण क्षेत्रो में एक से अधिक क्लस्टर चिन्हित किये जाएंगे तथा ग्राम पंचायतों के इन प्रत्येक क्लस्टर में एक या अधिक यथोचित चिन्हित शासकीय स्थान पर 71 पौधे, समुदाय एवं जनप्रतिधिगण के सहयोग से लगाए जाएंगे। गड्ढों का निर्माण तथा पौधारोपण हेतु अन्य संसाधनों की व्यवस्था हेतु यथासंभव जनसहयोग, जनभागीदारी तथा समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। इस संबंध में समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रातंर्गत सघन वृक्षारोपण कराया जाना सुनिश्चित करें।
सरियाम ने बताया है कि पौधरोपण कार्य को करने जिला स्तर पर निगरानी समिति गठित की है, जनपद स्तर पर भी समिति बनाई है। इन समितियां निगरानी करेगी। सरियाम ने समस्त सीईओ जनपद पंचायत को निर्देशित किया है कि वे जनपद स्तरीय समिति द्वारा यथोचित क्लस्टरो का चिन्हांकन, प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक जनसहभागिता, फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी आदि के माध्यम से यथोचित अभिलेखीकरण, समस्त कार्यक्रम की समीक्षा, निगरानी एवं विधानसभावार जनप्रतिनिधिगणों की सहभागिता से पौधरोपण हेतु एक से अधिक क्लस्टर चिन्हित करना, स्थानीय स्तर पर उपयुक्त पौधों की प्रजातियों का चयन व प्रत्येक जातिवार पौधों की मांग का आंकलन एवं विकासखंड में क्लस्टरवार कुल पौधों की मांग से जिला स्तरीय समिति को अवगत कराना तथा विकासखंड अंतर्गत अथवा समीप में स्थित रोपणियों से पौधों की उपलब्धता की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!