
बस स्टैंड के कायाकल्प में ट्राइडेंट भी भागीदारी निभाएगा
आरटीओ (RTO) के साथ कंपनी अधिकारियों ने निरीक्षण किया
होशंगाबाद। कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) के निर्देशन में बस स्टैंड (Bus Stand) परिसर के कायाकल्प का काम प्रारंभ हो गया है। बस स्टैंड के कायाकल्प कार्यक्रम में ट्राइडेंट कंपनी (Tridant company) भी अपनी भागीदारी निभाने को तत्पर है। आज कंपनी के अधिकारियों ने आरटीओ के साथ बस स्टैंड परिसर का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय रहे कि बस स्टैंड परिसर का कायाकल्प क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेहनगुरिया (Regional Transport Officer Manoj Tehanguria) के नेतृत्व में नगरपालिका और जनभागीदारी से कराया जा रहा है। संभागीय बस स्टैंड परिसर के कायाकल्प में ट्राईडेंट लिमिटेड भी जनभागीदारी निभायेगा। आरटीओ के साथ नगरपालिका व ट्राईडेंट लिमिटेड बुधनी से आये अधिकारी नितिन मलहोत्रा सहित अन्य अधिकारियों ने दीनदयाल रसोई, यात्री प्रतीक्षालय, सहित बस स्टैंड परिसर का निरीक्षण किया। ट्राईडेंट के अधिकारी के अनुसार बस स्टैंड परिसर के कायाकल्प मे जो भी सहयोग प्रशासन चाहेगा वह ट्राईडेंट करने को तैयार रहेगा। सीएसआर के तहत ट्राईडेंट लिमिटेड बस स्टैंड परिसर के कायाकल्प मे जनभागीदारी निभाने को तैयार है।