संगत संस्था मानसिक स्वास्थ्य के लिए करेगी एक्टिविटी प्रोग्राम

संगत संस्था मानसिक स्वास्थ्य के लिए करेगी एक्टिविटी प्रोग्राम

नर्मदापुरम। संगत संस्था द्वारा जिले में मानसिक स्वास्थ्य से ग्रसित हितग्राहियों के लिए हेल्थ एक्टिविटी प्रोग्राम मैदानी स्तर पर आयोजित करेगी। अभी तक इस संस्था ने आशा कार्यकर्ताओं को मानसिक स्वास्थ रोगियों की लक्षण पहचान व उपचार के लिए ऑनलाइन ऐप के माध्यम से प्रशिक्षित किया है।
यह जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी स्वास्थ्य विभाग सुनील साहू ने बताया कि संगत संस्था के पदाधिकारियों द्वारा आज मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में सीएमएचओ डॉ दिनेश दहलवार से चर्चा की। चर्चा में संगत संस्था से विख्यात मनोचिकित्सक डॉ. विक्रम पटेल, डॉक्टर जॉन, डॉ अनंत भान लीड संगत भोपाल एवं वंदना शुक्ला तथा विभाग से जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नलिनी गौड, जिला चिकित्सालय के आरएमओ डॉ पीयूष दुबे , डीपीएम डॉ दीपक डेहरिया, डॉक्टर सतीष तिवारी, कविता साल्वे, मीडिया प्रभारी सुनील साहू, सामाजिक न्याय विभाग से मनोचिकित्सा काउंसलर देवदास, नर्सिंग स्टाफ से गीता चौधरी, कांति यदुवंशी एवम आशा सुपरवाइजर उपस्थित रहे।
संगत संस्था से वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ. विक्रम पटेल ने बताया कि संगत संस्था आने वाले समय में ऐसे रोगियों की पहचान करेगी जिसको डिप्रेशन, तनाव, बेचैनी, नींद ना आना, उनको हेल्थ एक्टिविटी प्रोग्राम में प्रशिक्षित आशा दीदी से काउंसलिंग कराकर उपचार हेतु नजदीक के चिन्हित स्वास्थ संस्था में भेजा जाएगा।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!