नई शिक्षा नीति को समझाने के लिए 13 भाषा में हो रही प्रतियोगिता

Post by: Poonam Soni

बनखेड़ी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को समझाने के लिए 13 भाषाओं में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता को माइनेप प्रतियोगिता के नाम से शुभारंभ किया जाएगा। इसमें 9वीं से 12 वीं तक के विद्यालय छात्र महाविद्यालय के छात्र व नागरिक प्रतिभागी किसी भी भाषा का चुनाव कर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। सरस्वती ग्रामोदय विद्यालय गोविंद नगर के आचार्यों एवं दीदीयों द्वारा क्षेत्र के प्रत्येक विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र छात्राओं को प्रतियोगिता से जुड़ने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्राधानाचार्य वसंत पटेल ने बताया कि विद्या भारती के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 जन जन तक प्रभावी रूप से पहुंचाने के लिए विभिन्न विद्यालयों में एवं नागरिकों से संपर्क किया जा रहा है। प्रबंधन धर्मेन्द्र गुर्जर ने कहा इस अभियान को हमे जन जन तक पहुंचाना है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!