विप्र समाज की छह टीमों के बीच टक्कर, क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

Post by: Rohit Nage

इटारसी। सर्व ब्राह्मण समाज (Sarva Brahmin Society) द्वारा आयोजित आचार्य चाणक्य किक्रेट टूर्नामेंट (Cricket tournament) कप का शुभारंभ शनिवार को गांधी मैदान (Gandhi Maidan)पर किया गया। आयोजन के पूर्व दो दिन विप्र समाज की टीमों के बीच ही मैच खेले जाएंगे। भगवान परशुराम (Lord Parashurama) जी का पूजन कर इस मैच का शुभारंभ किया गया। अतिथियों के रूप में समाज के संरक्षक दीपक ओझा (Deepak Ojha), सर्व ब्राह्मण महिला संगठन अध्यक्ष वंदना ओझा (Vandana Ojha), विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मानवेन्द्र पांडेय (Manvendra Pandey) ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर उनका हौंसला बढ़ाया। उद्धाटन के पहले दिन शनिवार को ६ मैच खेले गए। पहले मैच में जमानी की चाल ने परशुराम सेना(जूनियर) को, पूरणानंद इलेवन ने उपाध्याय इलेवन को, परशुराम( सीनियर) ने सर्व ब्राह्मण रेल प्रकोष्ठ को, सर्व ब्राहम्ण समाज यार्ड ने सर्व ब्राह्मण समाज को एवं परशुराम सीनियर ने सर्व ब्राहमण समाज यार्ड को हराया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष जितेन्द्र ओझा (Jitendra Ojha), आयोजन समिति के कुलभूषण मिश्रा (Kulbhushan Mishra), प्रकाश दुबे (Prakash Dubey), राहुल दुबे (Rahul Dubey), राकेश दुबे (Rakesh Dubey), दिनेश उपाध्याय (Dinesh Upadhyay)समेत युवा खिलाडि़यों की टीम मौजूद रही।

Leave a Comment

error: Content is protected !!