शनिवार, सितम्बर 7, 2024

LATEST NEWS

Train Info

युवा दिवस पर हुई प्रतियोगिता, पुरस्कार वितरित

होशंगाबाद। स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस पर विवेकानंद युवा मंडल (Vivekananda Yuva Mandal) ने दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता (Badminton competition) एवं निबंध प्रतियोगिता (Essay competition) का आयोजन किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. अतुल सेठा (Dr. Atul Setha), माया नारोलिया (Maya Naroliya), तीर्थराज अग्रवाल (Tirthraj Agrawal), शक्ति सिंह मरकाम (Shakti singh Markaam), अनुराग तिवारी (Anurag Tiwari) की मौजूदगी में पुरस्कार वितरण किया। इस अवसर पर विशेष योगदान देने वाले शक्ति सिंह मरकाम, बजरंग दल के जिला अध्यक्ष गजेंद्र राव का सम्मान किया गया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में 40 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। प्रतियोगिता केटेगरी से रखी गयी थी। अंडर 9 में प्रतियोगिता में निहाल जैन विजेता और धीरज गुप्ता उपविजेता रहे। अंडर 13 बॉयज में सौरभ प्रताप सिंह विजेता, हरमनप्रीत सिंह उपविजेता, अंडर 13 गल्र्स में अनुराधा मीना विजेता और कीर्ति रघुवंशी उप विजेता रहीं।  ओपन सीनियर बॉय में अभिषेक विजेता, धनंजय प्रताप सिंह चौहान उपविजेता, सीनियर बालिका में अपूर्वा सोनी विजेता, डॉली मीना उपविजेता, बॉयज डबल में अभिषेक और धनंजय विजेता, उपेन्द्र और केशव उपविजेता रहे। मिक्स डबल में चेतन सिंह और सुहानी विजेता, आयुष्मान और डॉली मीना उपविजेता रहे। बेस्ट प्लेयर सुनीता सिंह, शिवा बाथरी, मोस्ट पॉपुलर अक्षत पिल्ले और शिवानी, विशेष पुरस्कार नितेश देवड़ा, नेशनल हॉकी प्लेयर नीरज राय ध्यानचंद हॉकी अकादमी, सिंसियर खिलाड़ी अचिंतान पटेल रहे। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन प्रसन्न हर्णे ने किया। इसअवसर पर देवीसिंह राजपूत, आलोक राजपूत, मनमोहन सिंह राजपूत, चिमनपुरी, अजय शर्मा, रिजवानी हैदर, गंभीर राजपूत, कीर्तेश पिपरदे, शैतान निमोदा, गौरीशंकर बाजपेयी, आरएस पवार, राजेन्द्र बघेल, चरण सिंह राठौर उपस्थित थे।

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News