बलिदानियों की प्रेरक कहानियाें पर प्रतियोगिता का आयोजन

Post by: Aakash Katare

इटारसी। आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के अंतर्गत आज शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी (Government Girls College Itarsi) में ज्ञात-अज्ञात बलिदानियों की प्रेरक कहानियां विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आर.एस.मेहरा (Principal Dr.R.S.Mehra) ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम ऐसे क्रांतिवीरों के कारनामों से भरा है, जिन्होंने अपनी चिंगारी से युगो को रोशन किया है, लेकिन कई महानायको को इतिहास में स्थान नहीं मिल सका,आज उनके जीवन दर्शन की आवश्यकता है।

कार्यक्रम के समन्वयक डॉ शिरीष परसाई (Coordinator Dr. Shirish Parsai) ने कहा कि स्वाधीनता के लिए प्राणोत्सर्ग करने वाले, सर्वस्य समर्पित करने वाले, असंख्य अज्ञात क्रांतिकारियों, अमर हुतात्माओ का जीवन न केवल हमें आजादी की कीमत बताता है बल्कि आजादी को बनाए रखने की ताकत और प्रेरणा भी देता है।

कार्यक्रम में भाग ले रही छात्राओं ने मंगल पांडे, झलकारी बाई, रानी चेन्नम्मा, टंट्या भील, शहीद उधम सिंह, मातंगिनी हाजरा, अल्लूरी सीताराम राजू, डॉ केशवराव बलिराम हेडगेवार तथा अन्य प्रमुख शहीदों से संबंधित कहानियों का लेखन कार्य किया। कार्यक्रम में डॉ हरप्रीत रंधावा, श्रीमती मंजरी अवस्थी, डॉ संजय आर्य, श्रीमती पूनम साहू, श्री राघवेंद्र सिंह, डॉ. नेहा सिकरवार तथा अनेक छात्राएं उपस्थित रही।

Leave a Comment

error: Content is protected !!