राजेन्द्र क्लब, सुम्मी फैंस क्लब, मुंबई और जबलपुर में होगा मुकाबला

इटारसी। चियर्स क्लब द्वारा गांधी मैदान में आयोजित अखिल भारतीय लैदरबाल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल टिकट के लिए शनिवार को राजेन्द्र क्लब और सुम्मी फैंस क्लब, मुंबई और जबलपुर के मध्य मुकाबला होगा। आज मुंबई ने सीएंडडब्ल्यू रेलवे तथा राजेन्द्र क्लब ने लक्ष्य क्रिकेट क्लब को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

पहला मैच सीएंडडब्ल्यू रेलवे इटारसी तथा मुंबई जीएसटी के मध्य खेला गया। सीएंडडब्ल्यू ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 132 रन बनाये जिसे मुंबई ने महज दो विकेट खोकर 11.4 ओवर में बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया। मुंबई के करन वासोडिया ने 37 गेंद पर 69, निनाद कदम ने 24 गेंद पर45 रन की पारी खेली। सीएंडडब्ल्यू के शुभम ने 3 ओवर में 52 रन लुटाकर 2 विकेट हासिल किये। वहीं मुंबई के यश चौहान ने 4 ओवर में 33 रन देकर 5 विकेट, कमल पासी रणजी प्लेयर ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिये। मुंबई के यश चौहान प्लेयर आफ द मैच रहे।
पहले मैच में राजेन्द्र क्लब ने पहले खेलते हुए 230 रन बनाये। जवाब में लक्ष्य क्लब की पूरी टीम 19.5 ओवर में 203 रन पर आउट हो गयी। राजेन्द्र क्लब ने यह मैच 27 रनों से जीत लिया। राजेन्द्र क्लब के शाश्वत भदौरिया प्लेयर आफ द मैच रहे।