इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व युवा दिवस (World Youth Day) के अवसर पर रेड रिबन क्लब (Red Ribbon Club) के तत्वावधान में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें पोस्टर मेकिंग (Poster Making) , प्रतियोगिता, लघु कहानी, सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर कर भाग लिया। पोस्टर मेकिंग मे 13 प्रतिभागियों ने भाषण प्रतियोगिता में तीन प्रतिभागियों ने लघु कहानी मैं तीन प्रतिभागियों ने भाग लिया।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अमित पुरी गोस्वामी (Amit Puri Goswami) द्वितीय स्थान हर्ष चौरे (Harsh Chaure) तृतीय स्थान कोसर खान (Kosar Khan) को प्राप्त हुआ । पोस्टर निर्माण में अग्रवाल आकृति अग्रवाल आरती नामदेव अर्पिता सराठे चेतना हिरवा रोहित मालवीय पलक चौधरी सिमरन यादव ने भाग लिया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने कहा कि भारत एचआईवी उन्मूलन की दिशा में लगातार कठिन प्रयास कर रहा है। एड्स नामक इस भयानक बीमारी ने देश की एक बड़ी आबादी को अपने सभा में जकड़ रखा है। एचआईवी के संबंधित मामलों को खत्म करने का प्रयास किये जा हैं। इसके बावजूद भी यह पूरे देश भर में तेजी से फैल गया एवं जल्द-ही इसके 135 और मामले सामने आये जिसमें 14 एड्स-2 के मामले थे।
यहाँ एचआईवी/एड्स के ज्यादातर मामले यौन कर्मियों में पाए गए हैं। इस दिशा में सरकार ने पहला कदम यह उठाया कि अलग-अलह जगहों पर जांच केन्द्रों की स्थापना की गई। इन केन्द्रों का कार्य जांच करने के साथ-साथ ब्लड बैंकों की क्रियाविधियों का संचालन करना था। बाद में उसी वर्ष देश में एड्स संबंधी आंकड़ों के विश्लेषण, रक्त जाँच संबंधी विवरणों एवं स्वास्थ्य शिक्षा कार्यक्रमों में समन्वय के उद्देश्य से राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का संचालन भूगोल विभाग के सहायक ध्यापक डॉ दिनेश कुमार द्वारा किया इस आयोजन में महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद कैरियर प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ पीके अग्रवाल अग्रवाल एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष कुमार अहिरवार, डॉ. आशुतोष मालवीय, संजीव, डॉ मनीष कुमार डॉ. एकता, श्रीमती भारती चौधरी आदि मौजूद रहे।