नर्मदापुरम। ओलम्पियाड सत्र 2023-24 अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन जिले के सभी 07 विकासखंड के एक-एक परीक्षा केन्द्रों पर हुआ। जिले के 1152 बच्चों में से 1045 बच्चे उपस्थित हुए। 107 बच्चे अनुपस्थित रहे। जिले की कुल उपस्थिति 90.71 प्रतिशत रही।
राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल से रमाशंकर तिवारी ओआईसी के रूप में जिले में उपस्थित रहे। परीक्षा केन्द्र माखननगर, सोहागपुर, पिपरिया एवं बनखेड़ी के परीक्षा केन्द्रों का अवलोकन किया एवं उपस्थित बच्चों को प्रमाण पत्र का वितरण भी किया गया। नर्मदापुरम जिले के विकासखंड नर्मदापुरम एवं पिपरिया की 100 प्रतिशत उपस्थिति रही।
संबंधित बीआरसीसी को बधाई दी गयी एवं कम उपस्थिति विकासखंड सिवनीमालवा की रही। जहां 75.93 प्रतिशत ही बच्चे उपस्थित हुए। कम उपस्थिति वाले सभी बीआरसीसी को निर्देशित किया कि कम उपस्थिति के कारणों का पता कर संबंधित शिक्षक की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाए।