वीर बाल दिवस समारोह जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रतियोगिताएं हुईं

Post by: Rohit Nage

Competitions were held in the district level program of Veer Bal Diwas celebrations.

इटारसी। आज 26 दिसंबर को बड़े उत्साह और गरिमा के साथ वीर बाल दिवस मनाया गया जिसकी थीम भारत के लिए मेरा सपना रखी गई। यह दिन साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह, गुरू गोबिंद सिंह जी के दो छोटे पुत्रों के बलिदान और अद्वितीय साहस को समर्पित है।

मुख्य कार्यक्रम का आयोजन नालंदा मॉडर्न हायर सेकेंडरी स्कूल इटारसी में आयोजित किया जहां चित्रकला प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, मुस्कान संस्था संचालक मनीष ठाकुर एवं विशिष्ट अतिथि श्रम निरीक्षक कुमारी ज्योति अय्यर की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा आराधना से की गई। सांस्कृतिक प्रस्तुतियां जिसके अंतर्गत शाला की बालिकाओं द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया। नाटक ‘बाल विवाह एक अभिशाप’ प्रस्तुतिकरण वार्ड नंबर 14 एवं 28 के आंगनबाड़ी के किशोरी बालिकाओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत किया गया।

सामूहिक नृत्य जिसके बोल क्रमश: ‘हम बच्चे छोटे-छोटे हैं, काम हमारे बड़े-बड़े’, ‘देश मेरा’ एवं ‘मैं लड़ जाना’, ‘यह देश है वीर जवानों का’ का प्रस्तुतीकरण किया। एकल गीत एवं नाटक जिसका विषय ‘भ्रूण हत्या पर रोक’ का प्रस्तुतिकरण किशोरी बालिका प्रार्थना पाराशर द्वारा किया। चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता प्रतियोगिता ऐतिहासिक चित्रों और थीम ‘भारत के लिए मेरा सपना’ आधारित चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्री पंकज चौरे ने अपने संबोधन में कहा, साहिबजादे न केवल हमारे इतिहास के बल्कि हमारे मूल्य और संस्कृति के प्रतीक हैं। उनका बलिदान हमें सत्य, धर्म और न्याय की राह पर अडिग रहने की प्रेरणा देता है। साथ साहिबजादों के साहस और धर्मनिष्ठा से प्रेरणा लेते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए।

विशिष्ट अतिथि के रूप में लेबर इंस्पेक्टर श्रीमती ज्योति अय्यर एवं शिक्षिकाओं स्कूल स्टाफ को ‘बाल विवाह निषेध अधिनियम’ के बारे में संक्षिप्त में बताया। संचालन अलीशा खान एवं रहनुमा कुरैशी ने किया। कार्यक्रम में महिला बाल विकास प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती दीप्ति शुक्ला, डायरेक्टर उमेश चौकसे एवं अजय चौकसे, संगीत शिक्षिका निकुंज पटेल, प्राचार्य भारती चौकसे, प्रधान अध्यापिका अंचन चौकसे के द्वारा प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाली बालिकाओं एवं समूह को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किए। रंगोली में प्रथम द्वितीय तृतीय क्रमश: जेसिका राय पूर्वी एवं वंशिका वेदिका रहीं।

पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय क्रमश: श्रावणी ठाकुर आदित्य परिहार एवं श्रील ठाकुर रहे साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सामूहिक नृत्य में प्रथम द्वितीय तृतीय वंश अग्रवाल ग्रुप, समृद्धि चौकसे ग्रुप पूर्णिमा ग्रुप रहे। नाटक का मंचन करने वाले प्रथम द्वितीय तृतीय क्रमश: बाल विवाह निषेध, बेटी से करो तुम प्यार एवं मैं स्त्री हूं मैं नारी हूं नाटक को दिया गया। साथ ही अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। श्रीमती दीप्ति शुक्ला द्वारा कार्यक्रम के इस सफल आयोजन के लिए सभी आयोजकों और सहभागियों को धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम में शाला का समस्त स्टाफ महिला एवं बाल विकास प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती दीप्ति शुक्ला, पोषण अभियान समन्वयक हिना खान, पर्यवेक्षक श्रीमती मीना गाठले,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!