इटारसी। सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश ने भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत के लिए हर जिले में सभी शासकीय कार्यालयों में शिकायत पेटी लगाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग के 16 दिसंबर 2011 के पत्र के संदर्भ में कहा गया है कि भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतों हेतु शिकायत पेटी की व्यवस्था प्रत्येक शासकीय कार्याल में लगाने के निर्देश जारी किये गये हैं। शासन के ध्यान में यह तथ्य आया है कि कतिपय विभाग प्रमुखों ने उक्त निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही नहीं की है।
निर्देशानुसार संदर्भित पत्र द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही की जाए तथा उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। यह पत्र मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव सचिन्द्र राव के हस्ताक्षर से जारी किया गया है।