शिकायत: युवक पर छेड़छाड़, महिला पर मारपीट का मामला दर्ज

Post by: Poonam Soni

इटारसी। थाना तवानगर (Thana Tawanagar) अंतर्गत दो युवकों ने एक महिला से उसके घर में घुसकर न केवल छेड़छाड़ की बल्कि विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी। महिला ने घटना की शिकायत पुलिस थाने में की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकरी के अनुसार तवानगर में एक 36 वर्षीय महिला के साथ योगेश पिता धनसिंह पवार और सुरेन्द्र उईके ने घर में घुसकर छेड़छाड़ की और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। इधर आरोपी पक्ष से योगेश ने भी उक्त महिला के खिलाफ गाली गलौच, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने युवक की शिकायत पर महिला के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है।
इसी थाने के अंतर्गत ग्राम चिल्लई में एक युवक ने दूसरे के साथ गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने फरियादी भगवान दास पिता रामभरोस यादव 28 वर्ष की शिकायत पर आरोपी सुनील पिता जगदीश यादव 33 वर्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!