इटारसी। जुझारपुर ग्राम पंचायत में सड़क का घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसका विरोध भी ग्रामीणों ने किया। ग्रामीणों ने सचिव पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए। जुझारपुर गंाव में बन रही सीसी रोड के घटिया निर्माण का आरोप भी ग्रामीणों द्वारा लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि गांव में पक्की सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
सड़क निर्माण के पहले कच्ची सड़क पर मुरम डालकर उसका लेवल बराबर किया जाना था। इसके बाद बेस गिट्टी, रेत और सीमेंट का बेस बनाकर डालना था। लेकिन पंचायत ने मुरम डलवाकर गड्ढे भरने की बजाय निर्माण कार्य शुरू कर दिया। वहीं ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि जिस एमएम की गिट्टी का बेस बनाया जाता है, उस गिट्रटी का उपयोग नहीं किया जा रहा है। ऐसे में सड़क जल्द ही खराब हो जाएगी। ग्रामीणों ने सचिव भूपेन्द्र पटेल पर सड़क सहित अन्य निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।
इस संबंध में जब सचिव भूपेन्द्र पटेल से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि मुरम आ चुकी है। जिसे सड़क पर डलवाने के बाद ही बेस बनाया जा रहा है। सड़क निर्माण में लग रहे घटिया निर्माण का आरोप गलत है। सड़क का निर्माण गुणवत्तापूर्वक किया जा रहा है।