इटारसी। जनपद पंचायत (Janpat Panchayat) के माध्यम से ग्राम पंचायत भट्टी में कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को रोकने सेनेटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है सीईओ के आदेश से हो रहे इस काम से गांव के युवा नेता संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने कहा है कि एक तो छिड़काव का तरीका ठीक नहीं है, उस पर यह गुणवत्ताहीन है जो वायरस के प्रभाव को रोकने में नाकाम होगा।
सिवनी मालवा विधानसभा (Seoni Malwa Vidhansabha) के यूथ कांग्रेस महासचिव अखिलेश पांडेय (Youth Congress General Secretary Akhilesh Pandey) ने कहा कि ग्राम पंचायत भट्टी में कोविड-19 के बढ़ते हुए प्रभाव को रोकने हमने द्वारा सीईओ से आग्रह किया था कि गांव में सेनीटाइजर का छिड़काव जरूरी है। उनके आदेशानुसार पंचायत ने आज ग्राम में सेनेटाइजर का छिड़काव किया परंतु उसमें बहुत सारी अनियमितता थीं। सैनिटाइजर के नाम पर पानी का छिड़काव किया। कर्मचारी द्वारा हाथ पंप से छिड़काव किया गया उन्हें अनुभव नहीं था, पंचायत के सरपंच-सचिव कोई भी साथ में नहीं थे।
कर्मचारी को जैसा लगा, जहां लगा, उन्होंने छिड़काव किया। सेनेटाइजर का छिड़काव टैंकर से किया जाना चाहिए। यहां तो अंधेर नगरी चौपट राजा वाली कहानी सिद्ध होती है। कोई देखने वाला भी नहीं है। उन्होंने सीईओ से निवेदन किया है कि काम में ऐसी लापरवाही में अगर सुधार नहीं होता है तो हम उच्चाधिकारियों से शिकायत करेंगे।