सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी पर पुलिस को शिकायत

Post by: Rohit Nage

इटारसी। युवा कांग्रेस (Youth Congress) कार्यकर्ताओं ने पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ सोशल मीडिया (Social Media) पर की गई टिप्पणी के विरोध में इटारसी पुलिस थाने (Itarsi Police Station) में एक आवेदन देकर एफआईआर (FIR) दर्ज करने की मांग की गई है।

युवा नेताओं ने कहा कि फेसबुक पर राहुल गांधी को गाली भी दी गई है। आवेदन में कहा है कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा विगत दिवस खेत में धान के रोपे लगाते हुए एक फोटो डाली गई थी। जिसके बाद पप्पू पटेल नामक फेसबुक आईडी से एक पोस्ट डाली गई है जिसमें लिखा गया है कि सभी किसान भाईयों से निवेदन है कि किसी को अगर धान लगवाना है तो वो संपर्क करें राहुल गांधी से, आजकल धान लगा रहे हैं।

इस पोस्ट पर संतोष पडियार ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी को गाली देते हुए कमेंट किया गया है, जिससे की सभी कांग्रेसियों की भावनाएं आहत हुई है, साथ ही सभी कांग्रेसियों में भारी रोष है। अत: हमारी मांग है की उक्त युवक पर तत्काल आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!