कर्मचारी शिकायत निवारण शिविर में प्राप्त शिकायतों का जल्द होगा निराकरण

कर्मचारी शिकायत निवारण शिविर में प्राप्त शिकायतों का जल्द होगा निराकरण

इटारसी। कर्मचारियों की सेवा शर्तें वेतन, यूएमआईडी कार्ड (UMID Card), एचआरएमएस (HRMS) की शिकायतों के प्रशिक्षण एवं निराकरण हेतु विद्युत लोको शेड इटारसी (Electricity Loco Shed Itarsi) में कार्मिक विभाग (Personnel Department) द्वारा कर्मचारी शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में 48 कर्मचारी उपस्थित रहे, जिन्हें प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में 28 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनका अविलंब निराकरण किया जाएगा। शिविर में वरि मंडल कार्मिक अधिकारी अजय कुमार दीक्षित एवं कल्याण निरीक्षक उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि मंडल रेल प्रबन्धक सौरभ बंदोपाध्याय (Divisional Railway Manager Saurabh Bandopadhyay) के निर्देशानुसार कर्मचारियों के वेतन विसंगति, एमएसीपी (MACP), वरीयता, पदोन्नति, एरियर्स भुगतान (Arrears Payment), एचआरएमएस डेटा सुधार (HRMS Data Correction), ई-पास (E-pass), यूएमआईडी आदि संबंधी शिकायतों का निराकरण त्वरित गति से करने के लिए दूर दराज में ड्यूटी (Duty) करने वाले कर्मचारियों के कार्य स्थल के नजदीक के स्टेशनों पर कर्मचारी शिकायत निवारण शिविर लगाकर उनकी संबंधित शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!