विद्युत संबंधी शिकायतों का तत्काल निराकरण किया जाए

विद्युत संबंधी शिकायतों का तत्काल निराकरण किया जाए

होशंगाबाद। संभाग के तीनों जिलों में किसानों एवं आमजनों की विद्युत संबंधी शिकायतों का तत्काल निराकरण किया जाए। यह निर्देश कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव (Commissioner Rajneesh Srivastava) ने अधीक्षण यंत्री एमपीईबी को दिए।
कमिश्नर ने विगत दिवस विद्युत विभाग की राजस्व वसूली सहित अन्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि संभाग में रबी फसल कटाई का कार्य प्रगतिरत है। अतः खेतों से निकलने वाले मरम्मत योग्य बिजली के तारों और खंभों को शीघ्र ठीक किया जाए और लगातार निगरानी बनाएं रखे। उन्होंने निर्देशित किया कि बिजली की बाधा के कारण कोई भी नल जल योजना बंद न होएयह सुनिश्चित करें। साथ ही नल जल योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विद्युत एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने अधीक्षण यंत्री एमपीईबी को बड़े बकायेदारों को चिन्हित कर वसूली की कार्रवाई करने की निर्देश दिए। इस दौरान अंजलि जोसेफ संयुक्त आयुक्त, दोहर एवं अधीक्षण यंत्री एमपीईबी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: