जनहित के विकास कार्यों को तेजी से पूर्ण कर उनका लोकार्पण कराएं

Post by: Rohit Nage

  • – कोलाहल और खुले में मांस विक्रय के विरुद्ध कार्रवाई की जाए

नर्मदापुरम। प्रगतिरत विकास कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराएं। साथ ही ऐसे कार्य जो पूरे होने वाले हैं, उन्हें स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थित में कार्यक्रम कर लोकार्पण कराएं। स्वामित्व योजना के प्रकरण भी हितग्राहियों को वितरित किए जाएं। लोकहित के कार्यों के तेजी से पूरा करने कार्ययोजना बनाएं। निर्धारित मानक प्रक्रिया का संचालन नहीं करने वाले डीजे संचालकों और खुले में मांस के विक्रय के विरुद्ध प्रभावी ढंग से सतत कार्यवाही की जाए।

यह निर्देश नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने सोमवार को समयसीमा की बैठक में सभी अधिकारियों को दिए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, अपर कलेक्टर देवेंद्र कुमार सिंह सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर सुश्री मीना ने सीएमहेल्प लाइन के प्रकरणों, स्वास्थ्य विभाग की शिकायतों की समीक्षा कर प्रसूति योजना सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधी शिकायतों का निराकरण करने निर्देश दिए। लापरवाही पर सीएमएचओ की जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही की जाएगी। राजस्व विभाग को 80 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निराकरण करने का लक्ष्य दिया। कम प्रगति पर संबंधित तहसीलदार के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास शिकायतों का त्वरित निराकरण कर रिपोर्ट दें।

सीवरेज लाइन की सड़क रेस्टोरेशन के कार्य की सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश सिटी मजिस्ट्रेट को दिए। कार्यपालन यंत्री पीएचई को विभाग अंतर्गत कार्यों का गंभीरता से क्रियान्वयन करने और शिकायतों के निराकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि कार्यपालन यंत्री पीएचई अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं। संतोषजनक प्रगति न होने पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि समग्र आईडी की शिकायतों का भी मैदानी अमले के माध्यम से निराकरण किया जाए। रामजी बाबा मेला की तैयारियों की समीक्षा में नगरपालिका नर्मदापुरम ने बताया कि कल तक ले आउट डालने का कार्य पूरा हो जाएगा। शीघ्र ही दुकानों का आवंटन किया जाएगा। चौरागढ़ मेले की तैयारियों के संबंध में बताया कि भोजन, टेंट सहित अन्य जरूरी कार्यों की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली है।

मरम्मत के कार्य भी लगभग पूर्णत: की ओर है। मेला क्षेत्र सहित संपूर्ण पचमढ़ी में सफाई, अस्थाई शौचालयों, लेबर लगाकर पचमढ़ी मार्ग की मरम्मत और पेवरब्लॉक के कार्य कराने निर्देश दिए। फेफरताल में स्वीकृत सीएम राइज स्कूल के संबंध में तहसीलदार को आवश्यक सीमांकन कर एमपीईबी से एनओसी प्राप्त करने की कार्यवाही तेजी से पूर्ण कराने निर्देश दिये। मुख्यमंत्री नगरीय भू आवासीय योजना, गेहंू पंजीयन में सिकमीनामा के संबंध में किसानों की सुविधा, आयुष्मान कार्ड की प्रगति की समीक्षा, पेंशन और अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरण भी शीघ्र निराकरण, लोकसभा निर्वाचन के संबंध में सभी नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्त, सभी नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। सभी एसडीएम को बोर्ड परीक्षा की निरंतर मॉनिटरिंग करने, उडऩदस्ता दल, जोनल अधिकारी परीक्षा केंद्रों का सतत निरीक्षण करने, जनजातीय छात्रावासों के अधिकारियों के निरीक्षण में प्राप्त कमियों को दूर कराने, फूड सेफ्टी के संबंध में शीघ्र बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!