साडा अंतर्गत नवीनीकरण कार्यों को गुणवत्ता से पूर्ण करें

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) ने शनिवार को पचमढ़ी में विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण साडा कार्यालय का निरीक्षण कर पचमढ़ी अंतर्गत किए जा रहे नवीनीकरण कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने साडा द्वारा किए जा रहे धर्मशाला में रिनोवेशन, न्यू होटल पचमढ़ी में 12 नवीन कमरों के अपग्रेड कार्य व जयस्तंभ चौक से लेकर पचमढ़ी मुख्य मार्ग तक पर्यटकों के बैठने के लिए बेंच व्यवस्था आदि पर्यटन संबंधी कार्यों की जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देशित किया कि साडा अंतर्गत किए जा रहे सभी नवीनीकरण व पर्यटन संबंधी कार्यों को समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यों की नियमित समीक्षा करने के निर्देश एसडीएम पिपरिया को दिए। इस दौरान एसडीएम पिपरिया नितिन टाले, तहसीलदार पिपरिया राजेश बोरासी, उपयंत्री साडाएसके बेंबी, पीके थापक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!