
नर्मदापुरम नगर के कायाकल्प के तहत सड़क निर्माण कार्य समय पर पूर्ण कराएं
कलेक्टर श्री सिंह ने नगर पालिका और शहरी विकास अभिकरण के अधिकारियों के साथ की बैठक में दिए निर्देश
नर्मदापुरम। नगर के कायाकल्प के तहत सड़क निर्माण कार्यों को प्राथमिकता से समय पर पूर्ण कराया जाए। सड़क निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो। यह निर्देश कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने नगर पालिका एवं मध्य प्रदेश शहरी विकास अभिकरण के अधिकारियों को दिए हैं।
बुधवार को कलेक्टर श्री सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में नर्मदापुरम नगर के कायाकल्प के तहत बनने वाली सड़कों और अन्य सड़क निर्माण कार्यों की विस्तार से समीक्षा की।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि कायाकल्प के तहत नगर पालिका नर्मदापुरम में 3 करोड़ की लागत से 3 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाना है। कायाकल्प के अतिरिक्त भी वार्डो के अंर्तगत 12 किलोमीटर सड़क का निर्माण होना हैं। यह कार्यवाही मध्य प्रदेश शहरी विकास अभिकरण द्वारा की जाएगी।
कलेक्टर श्री सिंह ने एमपीयूडीसी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बारिश से पूर्व कायाकल्प के कार्यों को पूर्ण कराएं। डामरीकरण वाली सड़कों के कार्य पहले पूर्ण किए जाएं। एमपीयूडीसी के अधिकारियों ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में टेंडर एवं वर्कआर्डर की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है। आगामी सप्ताह में कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्रीमती फरहीन खान, सीएमओ नवनीत पांडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।