नल जल योजनाओं के कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करें

Post by: Rohit Nage

  • योजनाओं में लापरवाही पर सख्त कार्यवाही की जाएगी
  • शासकीय योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कर जनसामान्य को जागरूक करें ताकि कोई भी पात्र महिला योजना के लाभ से वंचित न रहें। ट्राइबल क्षेत्रों में भी जनजातीय वर्ग की सभी पात्र महिलाओं का योजना में पंजीयन कराया जाएं। यह निर्देश कमिश्नर नर्मदापुरम संभाग श्रीमन् शुक्ला ने सभी जनपद सीईओ, सीएमओ एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों को दिए।

कमिश्नर श्री शुक्ला ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष नर्मदापुरम में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना , जल जीवन मिशन एवं पेसा एक्ट के क्रियान्वयन की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, संयुक्त आयुक्त जी सी दोहर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कमिश्नर ने बैठक में सभी जनपद सीईओ को निर्देशित किया कि नेटवर्क विहीन क्षेत्रों में महिला हितग्राहियों को वाहन के माध्यम से आवेदन केंद्र लाकर उनके पंजीयन किए जाएं। अधिकारी सतत आवेदन केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखें। कमियां पाई जाने पर आवश्यक सुधार करें।

कमिश्नर श्री शुक्ला ने निर्देश दिए कि आवेदन केन्द्रों पर महिलाओं के बैठने, पेयजल आदि की भी उचित व्यवस्थाएं की जाए। केन्द्रों पर योजना की जानकारी के लिए फ्लेक्स, बैनर भी लगाएं। दीवार लेखन भी कराएं। योजना में महिला हितग्राहियों के पंजीयन का कार्य सुचारू रूप से किया जाए। पंजीयन में कम प्रगति वाले जनपद एवं निकाय पंजीयन कार्य में तेजी लाए जाएं। ई केवाईसी पूर्ण महिलाओं के आवेदन प्राथमिकता से ऑनलाइन प्रविष्ट किए जाएं। उन्होंने कहा कि योजना के लिए आवश्यक ई केवाईसी कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कराएं। बैंक खाता आधार से लिंक एवं डीबीटी सक्रिय का कार्य समानांतर रूप से किया जाए। उन्होंने योजना में प्राप्त आवेदनों के परिक्षण, दावे आपत्तियों के निराकरण की भी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने जानकारी देते हुए बताया कि लाडली बहना योजना में संभावित 1,74,381 के विरुद्ध 71079 आवेदनों की ऑनलाइन प्रविष्टि की गई हैं। साथ ही 241767 महिलाओं का ई केवाईसी पूर्ण किया गया हैं। कमिश्नर श्री शुक्ला ने बैठक में जल जीवन मिशन के तहत पूर्ण एवं प्रगतिरत नल जल योजनाओं की विस्तार समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि पंचायत एवं पीएचई विभाग का आमला आपसी समन्वय से पूर्ण हुई नजर योजनाओं को हर घर सर्टिफाइड कराएं एवं उनका हस्तांतरण स्व सहायता समूह को किया जाए। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वार्षिक लक्ष्य के अनुसार स्वीकृत नल जल योजनाओं को समयसीमा में पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। लापरवाही की दशा में संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अनावश्यक लेटलतीफी करने वाले ठेकेदारों के टेंडर निरस्त करें एवं नवीन निविदा अनुबंध कर कार्य समय पर पूर्ण कराएं।

कमिश्नर श्री शुक्ला ने ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत पेयजल योजनाओं के संचालन की भी जानकारी ली। अधीक्षण यंत्री पीएचई ने बताया कि जून माह तक पेयजल व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए राइजर पाइप, नवीन हैंडपंप लगाने आदि सभी तैयारियां पूर्ण की गई है। कमिश्नर ने पीएचई विभाग एवं सभी सीएमओ को पेयजल व्यवस्थाओं का सुचारू संचालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हैंडपंप खराब होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल टीम भेजकर मरम्मत कराया जाए। बैठक में पेसा एक्ट के क्रियान्वयन की समीक्षा कर जिले के जनपद केसला में प्रभावी ढंग से पेसा एक्ट के नियमों को लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पैसा नियमों का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!