इटारसी। श्री हनुमानधाम मंदिर के साइड स्थित सभागार में पिछले सात दिनों से चल रहे आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। अंतिम दिन साउथ एशियायी कराते चैम्पियनशिप के चीफ रैफरी और इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड होल्डर रितेश तिवारी ने स्पेशल क्लास ली।
प्रशिक्षण शिविर के आयोजक रोशन मंडलेकर ने बताया कि श्री तिवारी ने बच्चों को आत्मरक्षा के बहुत से अद्भुत तरीके सिखाये।
इसी के साथ शिविर स्थल पर हुए कुछ कराटे स्टंट जैसे हाथों से कबेलू फोडऩा, बॉडी के ऊपर से बाइक निकलना, फर्सी तोडऩा आदि भी बताये।
समापन के अवसर पर हनुमान धाम सेवा समिति ने शिविर में आये बच्चों के लिए नाश्ते फलों की व्यवस्था की। समापन अवसर पर अतिथि के रूप में हनुमान धाम समिति से लखन बैस ने प्रशिक्षण शिविर के ट्रेनर को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।