ग्राम बिछुआ में श्री रुद्र महायज्ञ का समापन

ग्राम बिछुआ में श्री रुद्र महायज्ञ का समापन

इटारसी। ग्राम बिछुआ में विगत 13 फरवरी से जारी श्री रुद्र महायज्ञ (Shri Rudra Mahayagya) का समापन 19 फरवरी को भंडारे एवं प्रसाद वितरण के साथ हुआ।
इस अवसर पर सुदूर अंचलों से पधारे संत एवं विद्वानों द्वारा श्री राम कथा का आह्वान भक्तों को कराया। इस अनुक्रम में उत्तर प्रदेश की धरती से पधारे संत श्री महावीर दास जी ब्रम्हचारी, श्री राम बिहारी महाराज, श्री श्याम बिहारी महाराज इटारसी से अतुल महाराज एवं सौरभ दुबे द्वारा भक्तों को श्री राम कथा सुनायी। कार्यक्रम का उद्देश्य जनकल्याण तथा वर्तमान परिवेश में युवा पीढ़ी को धर्म के पथपर अग्रसर करना तथा समस्त क्षेत्र की प्राकृतिक प्रकोप से रक्षा करना है। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन संचालक गिरिराज द्विवेदी ने किया।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!