टैली एवं ब्यूटीशियन अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

टैली एवं ब्यूटीशियन अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

इटारसी। उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन भोपाल के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत महाविद्यालय में टैली एवं ब्यूटीशियन का 30 दिवसीय अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया। स्नेहा नागर ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।

इस अवसर पर डॉ. आरएस मेहरा ने कहा कि प्रशिक्षण से कौशल और कार्य के ज्ञान में सुधार होता है और उनकी क्षमताओं में उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। प्रशिक्षण एक निरंतर रहने वाली प्रक्रिया है। प्रशिक्षण के माध्यम से विधार्थी के ज्ञान एवं योग्यता में वृद्धि होती है तथा प्रशिक्षण सीखने की महत्वपूर्ण क्रिया है। डॉ. संजय आर्य ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त छात्रायें स्वयं का रोजगार स्थापित कर अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बना सकती है। नोडल अधिकारी स्नेहांशु सिंह ने सभी छात्राओं को प्रशिक्षण के विषय में विस्तार से बताया। कीर्ति कुमार तिवारी ने बताया कि प्रशिक्षण से न केवल क्षमता और कौशल में सुधार होता है, बल्कि इससे व्यवहार सकारात्मक होता है।

श्रीमती ममता बाजपेयी ने कहा कि प्रशिक्षण से कार्य-कुशलता बढ़ती है। सभी सफल प्रशिक्षण प्राप्त छात्राओं को महाविद्यालय द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। छात्राओं द्वारा कैटवॉक प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें प्रथम भूमि यादव, द्वितीय प्राची निवारिया एवं तृतीय स्थान प्रतिभा बढ़क़ुर व शिवानी यादव ने प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ. हरप्रीत रंधावा, श्रीमती मंजरी अवस्थी, स्नेहांशु सिंह, डॉ. संजय आर्य, रविन्द्र चौरसिया, डॉ. हर्षा शर्मा, डॉ. मुकेश चंद्र बिष्ट, श्रीमती पूनम साहू डॉ. श्रद्धा जैन, कु. नेहा सिकरवार, डॉ. शिखा गुप्ता, कु. तरुणा तिवारी, श्री. हेमंत गोहिया, क्षमा वर्मा, प्रिया कलोसिया, करिश्मा कश्यप, एनआर मालवीय, आरके कुशवाहा सहित सभी प्राध्यापक एवं छात्रायें उपस्थित थी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: