‘मानसरोवर’ के “शरद अंक” हेतु रचनाएँ आमंत्रित
इटारसी। अनियतकालीन एवं अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका ‘मानसरोवर’ (Mansarover) का शरद अंक ” युवा लेखन अंक “ के रूप में प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुए पत्रिका के संपादक विनोद कुशवाहा (Editor Vinod Kushwaha) ने बताया कि उपरोक्त अंक हेतु इटारसी शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र के 15 से 45 आयु वर्ग के युवा रचनाकारों की रचनायें आमंत्रित हैं। रचनाकार अपनी एक प्रतिनिधि रचना 5 दिसम्बर तक व्हाट्सएप नम्बर 9644543026 पर भेजें। ‘मानसरोवर’ में स्वीकृत रचनायें ही प्रकाशित की जायेंगीं।
TAGS Hot News