गेहूंं खरीदी केंद्र के कम्प्यूटर ऑपरेटर ने खाया जहर, होशंगाबाद रैफर
बरूआढ़ाना खरीदी केंद्र पर गेहूं शार्टेज का मामला
सोहागपुर, ( राजेश शुक्ला )। सहकारी समिति नवलगांव के कम्प्यूटर ऑपरेटर तरुण कुशवाहा की जहरीला पदार्थ खाने से शुक्रवार को तबियत बिगड़ गई ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद तरुण को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है। जानकारी अनुसार तरुण के खिलाफ गेहूं शार्टेज को लेकर पर्यवेक्षक संतोष यादव के द्वारा थाने में शिकायत की गई थी जिसको लेकर तरुण कुशवाहा तनाव में था। तरुण कुशवाहा बरूआढ़ाना गेहूं खरीदी केंद्र पर कम्प्यूटर ऑपरेटर का कार्य देख रहा है। पर्यवेक्षक संतोष यादव के मुताविक बरूआढ़ाना गेहूं खरीदी केंद्र पर 235 कट्टी गेहूं की शार्टेज मिली थी जिसको लेकर समिति प्रबंधक रघुवीर सिंह ठाकुर एवं तरुण के खिलाफ थाने में आवेदन दिया गया है। बताया जा रहा है कि पर्यवेक्षक संतोष यादव के पास नवलगांव सहकारी समिति प्रबन्धक का वित्तीय प्रभार है।