---Advertisement---

11 दिवसीय निशुल्क इंटीग्रेटेड योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का समापन

By
On:
Follow Us

इटारसी। संत बाबा गेलाराम (Saint Baba Gelaram) साहेब के 95 वे जन्मोत्सव पर भारत स्वाभिमान न्यास (Bharat Swabhiman Trust), पतंजलि योग समिति नर्मदापुरम (Patanjali Yoga Committee Narmadapuram) के तत्वावधान में गोदड़ीवालाधाम मालवीय गंज में 11 दिवसीय निशुल्क इंटीग्रेटेड योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का समापन हुआ। गोदड़ीवालाधाम के प्रमुख माधव चेलानी (Madhav Chelani) ने बताया कि भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष एमएल गौर (ML Gaur) एवं जिले के सभी वरिष्ठ योग शिक्षक कमलेश गौर, उदय सिंह राजपूत, रामानुज मौर्य, आठनेरे, रमेश जगदेव, जितेन्द्र सिंह ओपी पटेल, डॉ. कुलभूषण खोसला के सानिध्य में 01 से 11 मार्च 25 तक रोगानुसार योग कराया। प्रतिदिन 50 से अधिक महिला एवं पुरुष योग साधकों ने आकार योग आसान किया एवं स्वस्थ लाभ लिया। स्वाति, विनीता, प्रीति एवं विवेक अग्रवाल, एसके शर्मा ने अपने-अपने अनुभव बताये जो उन्हें लाभ हुए।

समापन अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पालिका के अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal Council President Pankaj Chaure), उपाध्यक्ष निर्मल सिंह, सिंधी समाज के अध्यक्ष एवं पार्षद धर्मदास मिहानी, अटल राम चेलानी उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत पतंजलि के दुपट्टा से एवं गोदड़ी वाला धाम की ओर से टॉबेल से सम्मान सन्मुख दास चेलानी ने किया और सभी योग शिक्षकों का सम्मान माधव दास चेलानी ने किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रत्येक व्यक्ति कुछ बीमारी आने के बाद तो अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए घूमना-फिरना आदि करते हैं तो सभी को पहले से ही योग को अपना लेना चाहिये जिससे हम हमेशा स्वस्थ रह सकें। संचालन सन्मुख दास चेलानी ने और आभार उदय सिंह राजपूत ने किया।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity
error: Content is protected !!