भाजपा प्रदेश प्रभारी के अपमानजनक बयान की निंदा

भाजपा प्रदेश प्रभारी के अपमानजनक बयान की निंदा

इटारसी। प्रदेश भाजपा के प्रभारी महासचिव मुरलीधर राव (In-charge General Secretary Muralidhar Rao) द्वारा ब्राह्मण और वैश्य समाज के लिए दिए सार्वजनिक बयान की इटारसी नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर (City Congress President Pankaj Rathore) व प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय (State Congress spokesperson Rajkumar Kelu Upadhyay) ने कड़ी निंदा की है।
कांग्रेस नेताओं के अनुसार भाजपा के प्रदेश प्रभारी ने सार्वजनिक रूप से यह वक्तव्य दिया था कि भाजपा की एक जेब में ब्राह्मण और एक जेब मे बनिया है ही। अब पार्टी अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़े वर्ग पर फोकस कर रही है।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष राठौर ने इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भाजपा के प्रदेश प्रभारी ने यह बयान के माध्यम से यह बता दिया है कि भाजपा विकास के आधार पर नहीं जाति व धर्म को बांटकर राजनेतिक हित साधती है। सभी वर्ग उनके लिए सिर्फ राजनैतिक उपयोग के लिए है। आजादी से लेकर आज तक देश के सामाजिक व आर्थिक विकास में ब्राह्मण, वैश्य, क्षत्रिय, अन्य पिछड़ा अजा, अजजा, अल्पसंख्यक वर्ग सभी धर्म व जाति के लोगों का योगदान है, कोई किसी के गुलाम या किसी की जेब में नहीं है। यह सरासर दोनों वर्गों का अपमान है। भाजपा व प्रदेश प्रभारी इस टिप्पणी के लिए दोनों वर्गों से माफी मांगे।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय ने ब्राह्मण और वैश्य समाज पर की इस अपमानजनक टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि यह दोनों समाज का अपमान है। देश में वैश्य समाज ने व्यापार व्यवसाय के माध्यम से आर्थिक मजबूती प्रदान की। ब्राöण समाज ने शिक्षा, संस्कार, सामाजिक सरोकार को दिशा दी। देश में सभी वर्गों का योगदान रहा है, लेकिन भाजपा प्रभारी का बयान कुत्सित मानसिकता का प्रतीक है। जाति व धर्म की राजनीति करने वाले इसके लिए सार्वजनिक क्षमा याचना करें।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!