इटारसी। कार्यालय, आयुक्त उच्च शिक्षा संचालनालय विभाग म.प्र. शासन भोपाल के निर्देशानुसार शासकीय कन्या महाविद्यालय, इटारसी में मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश, द्वारा ‘महाविद्यालयीन एवं विद्यालयीन बालिकाओं का सम्मान एवं संवाद समारोह’ का कार्यक्रम रवीन्द्र भवन, भोपाल में आज प्रात: 11:30 बजे से आयोजन किया गया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महाविद्यालयीन एवं विद्यालयीन छात्राओं जिन्होंने विश्व विद्यालय की मेरिट सूची में सर्वोच्च स्थान एवं खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पर स्थान एवं प्रदेश का नेतृत्व करने वाली राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी में और अन्य राज्य स्तरीय सांस्कृतिक आयोजन में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त छात्राओं को सम्मानित एवं उनसे संवाद स्थापित किया और छात्राओं को निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु मार्गदर्शन दिया।
इस कार्यक्रम में डॉ हरप्रीत रंधावा, डॉ हर्षा शर्मा, रविंद्र चौरसिया, डॉ. मुकेश चन्द्र विष्ट, श्रीमती पूनम साहू, हेमंत गोहिया, कु. क्षमा वर्मा, श्रीमती सरिता मेहरा, श्रीमती गुलाब बाई, श्रीमती बीना बाई तथा छात्राएं उपस्थित थीं।