
वर्धमान के नुक्कड़ दल के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मिली शुभकामनाएं
इटारसी। नगर पालिका परिषद इटारसी द्वारा आज आयोजित स्वच्छ इटारसी प्रतियोगिता में वर्धमान पब्लिक स्कूल के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक में भाग लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
नाटक के माध्यम से बच्चों ने संदेश दिया कि कैसे हम अपने आसपास स्वच्छता बनाए रख सकते हैं। छात्रों ने नाटक के माध्यम से यह भी बताया कि स्वच्छता किसी एक जिम्मेदारी नहीं बल्कि पूरे समाज की जिम्मेदारी है, हम किस तरीके से अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखें। साथ ही छात्रों ने यह भी बताया कि की तन की स्वच्छता के साथ साथ मन की स्वच्छता भी कितनी जरूरी है।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चे आयुष जैन, दिव्यांका राजोरिया, तनिष्क अवस्थी, अनुष्का दुबे, नैंसी रैकवार, अस्मिता गौर, नीति राज पाटीदार, सावन चौरे, सादगी चौरे, डॉली साहू, कुमार मयंक, वंश देशमुख अंतरिक्ष एवं अनंत सोनी। शाला की शिक्षिका जयंती रॉय और मोना दुबे ने बच्चों का निर्देशन किया। संस्था के चेयरमैन प्रशांत जैन और प्राचार्या सुश्री वर्षा मिश्रा ने सभी को बधाई दी।