इटारसी। मंत्री प्रहलाद पटेल की जनता को भिखारी कहने के विरोध में आज कांग्रेस ने प्रदेश व्यापी आंदोलन करके मंत्री पटेल का पुतला जलाया। पुतला जलाने के दौरान पुलिस और कांग्रेसियों में खींचतान हो गई। पुलिस पुतला को बुझाने की कोशिश करती रही और कांग्रेसी घेरकर पुतले को पुलिस के हाथ से बचाते रहे।
पुतला दहन के बाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवाकांत पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर पुतला दहन का आयोजन किया था।आगे भी जो निर्देश मिलेंगे वैसा ही करेंगे।

वरिष्ठ कांग्रेसी मोहन झलिया ने कहा कि प्रहलाद पटेल बड़बोले हैं, उनको माफ़ी मांगना चाहिए। वोट मांगने जनता के पास जाते हैं तो वे भिखारी नहीं होते। जनता अपने लोकतान्त्रिक हक़ मांग ले तो भिखारी कैसे हुई। वो इस्तीफा दें या सरकार बर्खास्त करे।
युवक कांग्रेस नेता गोल्डी बैस ने कहा, उनका बयान निंदनीय है, नैतिकता के आधार पर उनको इस्तीफा देना चाहिए।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवाकांत गुड्डन पांडे, मोहन झालिया, शेख रमजान, ओम सेन, नीलेश मालोनीया, गजानंद तिवारी, रामशंकर सोनकर, पिंकी शर्मा, अजय अहिरवार, गुफरान अंसारी, गोल्डी बैस, सजल जायसवाल, गौरव चौधरी, सौम्य दुबे, प्रतिक मालवीय, राहुल दुबे, मयंक चौरे, उत्सव दुबे, प्रणय मिश्रा, अर्चित नामदेव, रिंकू चौरे, विशाल बडकुर, राहिल बड़कुर, समीर परते, किसन ठाकुर, आकाश कुशराम, बैज़ू कलोसिया, नमन पटेल, रोहित राजपूत, आशीष मालवीय, निहाल ठाकुर, कादिर खान सहित अन्य उपस्थित थे।