इटारसी। होशंगाबाद-नरसिंहपुर क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के बाद संजय शर्मा प्रथम बार इटारसी पहुंचे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस अवसर नगर कांग्रेस कमेटी इटारसी द्वारा आयोजित बैठक में लोकसभा चुनाव के संदर्भ में चर्चा कर आगामी रणनीतियों के बारे में विचार विमर्श किया।
बैठक में श्री शर्मा ने कहा की भाजपा के झूठ को हमें आम जनता तक पहुंचाना होगा। किस प्रकार प्रदेश में झूठ बोलकर भाजपा ने सरकार बनायी है। 3100 की धान खरीद की बात हो या 2700 में गेहूं खरीदी की बात, या 450 में गैस सिलिंडर की। हर बात चुनावी जुमला साबित हुयी। इन्हीं सब बातों को हमें आम जनता तक प्रमुखता से पहुंचाना होगा कि जैसी ठगी भाजपा ने प्रदेश में की है, ऐसी अब इस चुनाव में ना कर पाए।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता गिरिजाशंकर शर्मा, विजय दुबे काकूभाई, जिलाध्यक्ष शिवाकांत गुड्डन पांडेय, तीन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनिल अवस्थी, श्रीमती नीलम गांधी, रविकिशोर जायसवाल, पूर्व मंडी अध्यक्ष रमेश बामने, विक्रम तोमर, रमेश के साहू, केसला ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद कश्यप, गजानन तिवारी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।