गिरिजाघरों में कांग्रेस प्रत्याशी का स्वागत, समाज के लोगों से मिले

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। कांग्रेस (Congress) के प्रत्याशी पंडित गिरिजाशंकर शर्मा (Pandit Girijashankar Sharma) ने आज मसीह समुदाय (Christ Community) के लोगों से मिलकर उनसे अपने लिए समर्थन मांगा। रविवार होने से श्री शर्मा विभिन्न गिरिजाघरों में पहुंचे और एक साथ समाज के लोगों के समक्ष विकास का अपना विजन रखा।

कांग्रेस प्रत्याशी गिरजा शंकर शर्मा का आज ईएल चर्च इटारसी (EL Church Itarsi) में स्वागत किया गया। चर्च से जुड़ी अदिति जेम्स (Aditi James) ने बताया कि यंग ब्रिगेड कांग्रेस नर्मदा पुरम जिला महामंत्री गौरव भास्कर, सोन कांबले, महिला समाज अध्यक्ष श्रीमती एफ राज, ईएल चर्च सेक्रेटरी श्रीमती कोरोलिन जेम्स मेहता, विजय साल्वे तथा पार्षद अमित कापरे, संजय जेम्स, विपुल चरण, एलबर्ट ख़ान, सैमुअल गिरधारी, आशीष साईमन ने उनका सम्मान किया। ईएल चर्च के फादर राहुल दास ने उनके लिए प्रार्थना की।

Leave a Comment

error: Content is protected !!