इटारसी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) के पूर्व अध्यक्ष एवं वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर मानहानि के मामले में चल रहे मुकदमे पर देश के शीर्ष न्यायालय द्वारा दिये रोक के निर्णय पर आज स्थानीय कांग्रेसियों ने जयस्तंभ चौक (Jaistambh Chowk) पर जश्न मनाया। कांग्रेस (Congress) के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के ध्वज लहराकर, आतिशबाजी एवं मिष्ठान वितरण करते हुये खुशी जाहिर की।
इस मौके पर नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मयूर जायसवाल ने कहा कि एक ओर वर्तमान सरकार दमन और हिटलरशाही की राजनीति पर बाध्य है, पर कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता हमारे नेता राहुल गांधी के साथ हर स्थिति में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। श्री जायसवाल ने सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत करते हुये कहा कि यह जीत हर सत्य प्रिय भारतीय की जीत है, और देश में लोकतंत्र और न्यायालय की जीत है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व नपाध्यक्ष अनिल अवस्थी, नीलम गांधी, संजय गोठी, अनिल राठी, अशोक जैन, राजेंद्र तोमर, लखन बैस, संजय नगरिया, पंकज राठौर, नरेश चौहान, किशोर मैना, अजय शुक्ला, अजय टप्पू मिश्रा, अंटू भाटिया, अर्जुन सिंह ठाकुर, धर्मेंद्र मालवीय, पवन बोहरा, सत्येंद्र अवस्थी, लाली सलूजा, राजकुमार केलू उपाध्याय, अर्जुन भोला, देवी मालवीय, समीर खान, पक्कू भाईजान, शंकर तिवारी, अशोक दुबे, राकेश चंदेले, गुफरान अंसारी, चंद्रमोहन दुबे, आशु सेन, नवल पटैल, यतीश बस्तरवार, सोनू बकोरिया, राहुल दुबे, राजेन्द्र गोस्वामी, दयाल लालवानी, लखन राठौर, मोहन चौहान, विनीत चौकसे, जमील अहमद, जावेद खान, बाबू भाईजान, जितेंद्र उपरीत, इक़बाल क़ुरैशी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।