कांग्रेस का महंगाई को लेकर बंद, 12 बजे से खुलने लगी दुकानें

कांग्रेस का महंगाई को लेकर बंद, 12 बजे से खुलने लगी दुकानें

इटारसी। महंगाई को लेकर कांग्रेस (Congress)का नगर बंद आंदोलन तो सांकेतिक और आधा दिन का था। लेकिन, सुबह 12 बजे के बाद शनै:-शनै: बाजार खुलने लगे थे। कांग्रेस सदस्यों ने व्यापारियों से बंद करने का निवेदन किया, और महंगाई से सभी वर्ग के प्रभावित होने का दावा किया। बंद के दौरान कोई जोर जबरदस्ती नहीं देखी गयी। हालांकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस दल मौजूद रहा।
Congressआज सुबह नगर कांग्रेस के आह्वान पर कांग्रेसी जयस्तंभ चौक (Jaistambh Chowk)पहुंच चुके थे। रिक्शे पर महंगाई के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi), गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah)और प्रदेश की भाजपा (BJP) सरकार को कोसते हुए कांग्रेसियों ने पैदल मार्च निकाला। बाजार क्षेत्र में घूम-घूमकर सुबह जल्द खुल जाने वाली दुकानें बंद करने का अनुरोध किया। हालांकि ज्यादातर दुकानें जो सुबह खुल जाती थीं, वे बंद ही रहीं। आमतौर पर शहर का बाजार 11 बजे के बाद ही खुलता है। अलबत्ता जो दुकानें सुबह जल्दी खुल जाती हैं, वे बंद रहीं, जिस पर कांग्रेसियों ने ऐसे व्यापारियों का आभार जताया जिन्होंने अपनी दुकानें बंद रखकर बंद का समर्थन किया।
इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर (Pankaj Rathore), पूर्व नपाध्यक्ष रविकिशोर जैसवाल (Ravikisore Jaiswal), लखन बैस (Lakhan Bais), युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव मयूर जैसवाल (Mayur Jaiswal), अमोल उपाध्याय (Amol Upadhyay), अरविंद व्यास, अर्जुन भोला (Arjun Bhola), प्रवीण गांधी, अनिल रैकवार, गौरव गोल्डी चौधरी (Gaurav Goldi Chaudhary), सुशील बस्तवार, कैलाश नवलानी (Kailash Navalani), अशोक साकल्ले, नर्बदा रैकवार, रामशंकर सोनकर सहित अनेक कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!