इटारसी। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य अनुसूचित जाति आयोग सदस्य प्रदीप अहिरवार पर कुरवाई से लौटते समय हुए हमले की निंदा करते हुए मप्र कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। संगठन ने एक ज्ञापन एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को दिया है।
संगठन के सदस्यों ने बताया कि 15 जून 2025 की मध्यरात्रि गंजबसौदा में हथियार बंद हमलावरों ने कार रोक कर जानलेवा हमला किया, जिसमें प्रदीप अहिरवार बाल-बाल बचे। उनकी कार के आगे व पीछे के कांच तलवार से हमलावरों ने तोड़ दिए। इस प्रकार के हमले अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लोगों पर निरंतर हो रहे हैं, इसके विरोध में राज्यपाल के नाम ज्ञापन एसडीएम के माध्यम से सौंपा तथा हमलावरों को गिरफ्तार कर उचित कार्यवाही की मांग की।
ज्ञापन सौंपते समय जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग जिलाध्यक्ष अजय अहिरवाल, कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग प्रदेश मीडिया समन्वयक कृष्णा चौधरी, जिला उपाध्यक्ष दिलीप अहिरवार, जिला उपाध्यक्ष सोनू बकोरिया, कन्हैयालाल बामने,अनूप गांचले, सचिन मेहरा, पप्पू सांकले, समीर परते, मनीष चौधरी, प्रमोद कलोसिया, संजय ढोलेकर, संतोष बबलू चौधरी, सुरेंद्र बरखने, प्रकाश कंथेले, सूरज गोलियां, दिनेश गोलियां, अरुण बामने, सहित अनेक साथी उपस्थित रहे।