इटारसी। पिछले कुछ दिनों से देश के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ऊपर भाजपा एवं उनके सहयोगी नेताओं द्वारा लगातार आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही है, पिछले दिनों दिल्ली के भाजपा के पूर्व विधायक तजिंदर सिंह मरवा के द्वारा जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि जैसे तेरी दादी को मारा वैसे तेको भी मार देंगे।
केंद्रीय मंत्री रावनीत सिंह बिट्टू आतंकवादी कह रहे हैं, उत्तर प्रदेश के मंत्री रघुराज सिंह नंबर वन तेरेरिस्ट कह रहे हैं, महाराष्ट्र के शिवसेना शिंदे के विधायक संजय गायकवाड़ ने राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को 11 लाख के इनाम देने की बात कही, इससे स्पष्ट प्रतीत होता है की भाजपा के नेता राहुल गांधी की हत्या की साजिश कर रहे हैं। उनपर एफआइआर दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाए।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल, अशोक जैन, बाबू चौधरी, नपा में नेता प्रतिपक्ष रफतजहां सिद्दीकी, पंकज राठौर, केलु उपाध्याय, संजय नगरिया, सर्वप्रीत भाटिया, गुफरान अंसारी, सेवादल यंग ब्रिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष गज्जू तिवारी, नीलेश मालोनिया, मुन्ना सिद्दीकी, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष गोल्डी बैस, नगर अध्यक्ष सौम्य दुबे, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष मयंक चौरे, विक्रमादित्य तिवारी, हिमांशु बाबू अग्रवाल, सजल जायसवाल, इरफान गोलअंदाज, शम्मी जायसवाल, दिलीप गोस्वामी, सोनू बकोरिया, राहुल दुबे, प्रणय मिश्रा, नमन पटेल, विशाल बडक़ुर, बबलू बामने, राहिल बडक़ुर, समीर परते, राहुल राकड़े, हरिओम नामदेव, विकास राजपूत, पायोज खंडेलवाल, आदित्य चौधरी आदि उपस्थित थे।