
Audio viral : कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ता से बातचीत में दी पचौरी को गाली
इटारसी। सोशल मीडिया (Social Media) पर एक आडियो (Audio) तेजी से वायरल हो रहा है, जो कांग्रेस (Congress) के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र फौजदार (Satyendra Faujdar) का बताया जा रहा है। इसमें वे कांग्रेस आईटी सेल (Congress IT Cell) के नर्मदापुरम (Narmadapuram) नगर अध्यक्ष से बातचीत करते हुए पचौरी को गाली दे रहे हैं। यह ऑडियो हमारे पास सुरक्षित है, लेकिन हम इस ऑडियो की सत्यता को प्रमाणित नहीं करते हैं। पचौरी को गाली दे रहे हैं, वह पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी (Suresh Pachauri) बताये जा रहे हैं। यह आडियो हमारे पास सुरक्षित है, लेकिन हम इस आडियो की सत्यता को प्रमाणित नहीं करते हैं।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष के इस आचरण की निंदा हो रही है। मामले में केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) ने भी ट्वीटर पर लिखा है कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं का संस्कार और मर्यादा जैसे शब्दों से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है। एक पूर्व केन्द्रीय मंत्री व ब्राह्मण समाज के सम्मानित व्यक्ति के लिए होशंगाबाद मप्र के कांग्रेस जिलाध्यक्ष जिस प्रकार से अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं उसकी जितनी निंदा की जाए कम है।