---Advertisement---

कांग्रेस वोट की राजनीति करती है और भाजपा संस्कृति और देश की

By
On:
Follow Us

इटारसी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बुधवार को दो कार्यक्रम हुए। पहला कार्यक्रम मुस्कान संस्था (Muskaan Sanstha) में हुआ। यहां गर्भवती महिलाओं की गोद भराई हुई। समापन कार्यक्रम जयस्तंभ चौक (Jaistambh Chowk) पर हुआ। यहां भगत सिंह नगर (Bhagat Singh Nagar) के बच्चों ने मेरे घर राम आएंगे गीत पर शानदार प्रस्तुति देकर सभा स्थल को राममय कर दिया। केंद्रीय योजनाओं का लाभ लेने वाले हितग्राहियों ने अपनी जुबानी, अपनी कहानी बताई।

विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) ने कहा कि इटारसी (Itarsi) में दुकानदारों को 1990 में शाम 7 बजे बिजली बंद करने का फरमान था, क्योंकि बिजली नहीं होती थी। प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार आई तब से विकास की बात हुई। कश्मीर से धारा 370 हमने खत्म की। कांग्रेस बोलती थी यह कभी हट नहीं सकती। यदि हटाई तो देश में विवाद होगा। कांग्रेस (Congress) श्रीराम मंदिर (Shri Ram Mandir) का भी ऐसा ही बोलती थी। कांग्रेस के मित्र भी बोलते थे, राम मंदिर नहीं बन पाएगा। प्रधानमंत्री मोदीजी ने राम मंदिर बनवा दिया। अब कांग्रेस के मित्र बड़े परेशान हैं, सोनिया जी, खरगे जी को निमंत्रण दे दिया। अब घबरा रहे जाएं कि नहीं जाएं। इन्होंने तो सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में तो कह दिया राम काल्पनिक हैं। अब मना करें तो मुश्किल, नहीं मना करें तो मुश्किल। क्योंकि वे राजनीति वोट की करते हैं संस्कृति की नहीं। हम संस्कृति की, देश की, विकास की, बेटे बेटियों को बढ़ाने की बात करते हैं।

विधायक डॉ शर्मा ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) का नाम लिये बिना कहा कि उनकी एक नेता हैं वे कहती हैं लड़की हूं लड़ सकती हूं। हमने कहा लड़की हूं पढ़ सकती हूं बोलिए। हमने कहा लडऩे के लिए हम तो बैठे हैं, हम भाई हैं, चाचा हैं, मामा हैं। हमारी बेटी कहती है लड़की हूं पढ़ सकती हूं। हम एक भी अपराधी नहीं रहने देंगे। हम आपके द्वार सभी योजनाओं और कार्यालयों को लेकर आए हैं। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure) ने कहा मोदीजी के नेतृत्व में देश को समृद्ध और विकसित हो रहा है। मैं आपको बताना चाहता हूं एक बड़ा सुखद अवसर पूरे देश और विश्व के लिए 22 जनवरी को प्राप्त हुआ है। श्रीराम ठाठ बाठ से, पूरे वैभवता के साथ विराजित होंगे। हमें उनके दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा। कांग्रेस के नेताओं ने श्रीराम और रामसेतू को नकार दिया था।सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि राम जी का अस्तित्व ही नहीं है। हमारी पार्टी और मोदी ने श्रीराम जी के भव्य मंदिर की स्थापना का प्रण लिया था, 22 जनवरी को वह साकार हो रहा। पहले देश में कहीं भी आतंकवादी बम विस्फोट करते थे। अब ऐसा नहीं होता। हम सुरक्षित नेतृत्व के नीचे काम कर रहे हैं।

कार्यक्रम में तहसीलदार सुनीता शाहनी, सीएमओ रितु मेहरा, महिला बाल विकास अधिकारी दीप्ति शुक्ला, भााजपा जिला महामंत्री मुकेश चंद्र मैना, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, सभापति अमृता मनीष ठाकुर, पार्षद जिमी कैथवास, अमित विश्वास, कुंदन गौर, राहुल प्रधान, पुरानी इटारसी भाजपा मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो, एमजीएम कॉलेज जनभागीदारी समिति अध्यक्ष डॉ नीरज जैन, सामाजिक कार्यकर्ता मनीष ठाकुर, देवेंद्र पटेल, महिला मोर्चा पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष बबीता चौहान, मंडल अध्यक्ष जागृति भदौरिया, पूर्व पार्षद रेखा मालवीय, मंडल इटारसी भाजपा महामंत्री राहुल चौरे, पुरानी इटारसी महामंत्री गोविंद मेहतो, मनोज पोपली, युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिषेक निर्मल, आशीष मालवीय सहित अन्य मौजूद थे।

मुस्कान संस्था में पार्षद व सभापति अमृता मनीष ठाकुर, सामाजिक कार्यकर्ता मनीष ठाकुर ने क्षेत्र की 50 से अधिक गर्भवती महिलाओं की गोद भराई का कार्यक्रम किया। विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने धर्मपत्नी निधि चौरे के साथ बहनों की गोद भरी। इसी तरह सीएमओ रितु मेहरा व अन्य अतिथियों ने भी गोद भराई की परंपरा की।

1 करोड़ रुपये की लोन राशि के प्रमाण पत्र बांटे

इस दौरान केंद्रीय योजना पीएम स्ट्रीट वेंडर, स्वनिधि योजना, स्व सहायता समूह, स्कूल यूनीफार्म के लिए करीब 1 करोड़ रुपये की लोन राशि के स्वीकृति पत्र बांटे। इसी तरह निक्षय मित्र योजना में शामिल 17 नागरिक शामिल हुए जिसमें विधायक डॉ सीतासरन शर्मा भी सदस्य बने। स्वास्थ्य शिविर में पंजीयन मरीज 664, टीबी के संभावित मरीज 6, ब्लड प्रेशर के 116 मरीज, डायबिटीज के 96 मरीजों की जांच हुई। स्वास्थ्य विभाग से अधीक्षक डॉ आर के चौधरी, संकल्प यात्रा नोडल सुनील साहू, चिकित्सक, आयुष्मान मित्र राहुल चौरे, चंद्रप्रकाश मलैया, नरेंद्र यादव, अजय मालवीय, अमित केवट, आरबीएसके चिकित्सक, एलएचवी, एएनएम और आशा कार्यकर्ताएं मौजूद रहीं।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!