इटारसी। कांग्रेस की मांग है कि दिव्यांगजनों का प्रमाण पत्र इटारसी के डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital) में बनाये जाएं। इस आषय का एक ज्ञापन आज एसडीएम के माध्यम से कलेक्टर को कांग्रेसियों ने दिया है।
कांग्रेस का कहना है कि अनेक वर्षों से इटारसी और आसपास के दो विधानसभा क्षेत्र के नागरिक सिवनी मालवा, केसला ब्लाक, सोहागपुर विधानसभा के सोनतलाई सहित अनेक गांवों और नगर के 34 वार्डों के नागरिक दिव्यांग प्रमाणपत्र लेने जिला चिकित्सालय होशंगाबाद में जाते हैं। वहां उनका समय और पैसा लगता है और परेषान भी होना पड़ता है। कांग्रेस की मांग है कि इटारसी के सरकारी अस्पताल में दिव्यांग परीक्षण कर प्रमाण पत्र देने के लिए दिन सुनिश्चित किया जाना चाहिए ताकि उनको शासकीय पेंषन की सुविधा पाने के लिए परेशान न होना पड़े और समय पर पेंशन मिल सके।
एसडीएम एमएस रघुवंशी (SDM MS Raghuvanshi) को ज्ञापन देते वक्त पूर्व मंत्री विजय दुबे काकूभाई (Former Minister Vijay Dubey Kakubhai), पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन झलिया, पूर्व पार्षद अवध पांडेय सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों के कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद थे।