कांग्रेस ने जीएम को दिया रेल मंत्री के नाम ज्ञापन

कांग्रेस ने जीएम को दिया रेल मंत्री के नाम ज्ञापन

रेल यात्रियों व नागरिकों की समस्या पर की चर्चा
इटारसी।
आज अमरकंटक एक्सप्रेस से इटारसी रेल्वे स्टेशन पर विंडो निरीक्षण के दौरान आये पश्चिम मध्य रेल्वे के महाप्रबंधक सुधीर गुप्ता को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नाम नगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेस के पदाधिकारियों ने रेल यात्रियों व नागरिकों की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा व चर्चा की।

जिला कांग्रेस महामंत्री शेख रमजान व नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद वरिष्ठ नागरिकों को यात्री किराए में दी जा रही रियायत बंद कर दी गई है एवं खिलाडिय़ों, पत्रकारों अन्य केटेगरी के नागरिकों को भी जो यात्री किराए व आरक्षण में छूट पुन: प्रारंभ की जाये। इटारसी-भोपाल के मध्य दो ट्रिप मेमू ट्रेन चलाई जाए जिससे राजधानी भोपाल तक यात्रियों को सस्ती व सुगम यात्रा उपलब्ध हो।

शहर के बीच स्थित वर्षों पुराने माल गोदाम को अन्यत्र स्थापित किया जाये जिससे भारी ट्रकों की आवजाही से आवागमन बाधित एवं प्रदूषण की स्थिति से निजात मिले। रेल कर्मचारियों को एक जनवरी 2004 के बाद जो भर्ती हुई उन्हें न्यू पेंशन स्कीम रद्द कर ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ दिया जाए। कांग्रेस ने जीएम से निवेदन किया कि आपके कार्य क्षेत्र में आने वाली समस्याओं का शीघ्र निदान किया जाये।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय, कांग्रेस सेवादल यंग बिग्रेड कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष गजानन तिवारी, इंटक नेता एनएस चौहान, प्रदेश युवा कांग्रेस प्रवक्ता गुफरान अंसारी, खेल विभाग जिलाध्यक्ष रामशंकर सोनकर, पूर्व पार्षद अवध पांडे, जिला महामंत्री अनिल सोनकिया, शंकर लाला परदेसी, अजय मिश्रा, हरिकिशोर पटेल, जिला संगठन सचिव शेख रफीक पक्कू, राहुल दुबे, शुभम वालिया, रसीद खान, अभिषेक पटेल, चंद्रकांत चंदू दुबे, प्रमोद कलोसिया, चंद्रकांत बहारे, श्रवण मालवीय, चेतन कुमार, शेख हमीद, मोहम्मद इमरान, आर खान, लक्की सहित अनेक कांग्रेसी उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!